भाजपा को अयोध्या के बाद काशी में झटका, सपा ने जीतीं दोगुनी सीटें
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव का सेमीफाइनल माने जा रहे पंचायत चुनावों ने अयोध्या और काशी में भाजपा को बड़ा झटका दिया है। राम की नगरी अयोध्या पर योगी सरकार का लगातार फोकस है। भव्य रामंदिर बनने के साथ अरबों रुपये के विकास कार्य हो रहे हैं। काशी से खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सांसद हैं। यहां भी विकास के जितने काम हो रहे हैं उतने देश के किसी भी शहर में शायद ही हो रहे हों।
इसके बाद भी पंचायत चुनाव में अयोध्या और काशी दोनों जगह से आ रहे रिजल्ट भाजपा को परेशान करने वाले हैं। अयोध्या में 40 में से 19 सीटें समाजवादी ने जीत ली हैं। भाजपा को केवल 6 सीटें मिली हैं। इसी तरह वाराणसी में 40 सीटों में से सपा को 14 सीटें हासिल हुई हैं। भाजपा को केवल 8 सीटें मिल सकी हैं। यहां बसपा को 5, अद (एस) को 3, सुभासपा को 1, आप को 1 और तीन सीट पर निर्दल जीते हैं।
अन्य जिलों का हाल
बरेली जिला पंचायत सदस्य
बीजेपी- 11
सपा- 23
बीएसपी- 5
कांग्रेस- 0
अन्य- 5
बाकी पर मतगणना जारी
बलिया जिला पंचायत सदस्यः58
भाजपा-7
सपा-12
बसपा-7
सुभासपा-10
निर्दल-20
कांग्रेस-1
एक परिणाम नहीं जारी हुआ
मिर्जापुर जिला पंचायत सदस्यः 44
भाजपा-2
सपा-6
बसपा-2
निर्दल-7
कांग्रेस-2
अपना दल (एस)-2
उरई जिला पंचायत सदस्य पद 25
कुल प्रत्याशी 309
भाजपा = 25 में से 6 जीते
सपा = 22 में से 4 जीते
बसपा = 25 में से 7 जीते
कांग्रेस = 23 में से 1 जीता
अपना दल से एक और 6 निर्दलीय प्रत्याशी जीते
ललितपुर जिला पंचायत सदस्य पद 21
कुल प्रत्याशी - 304
भाजपा- 21 में से 06 जीते
सपा- 17 में से 07 जीते
बसपा-21 में से 03 जीते
कांग्रेस-16 में से 0 जीते
निर्दलीय 5 जीते
हमीरपुर जिला पंचायत सदस्य पद- 17
कुल प्रत्याशी - 338
भाजपा - 17 में से 5 जीते
सपा- 16 में से 5 जीते
बसपा- 17 में से 2 जीते
निर्दलीय जीते - 5
कानपुर जिला पंचायत सदस्य पद 32
कुल प्रत्याशी - 399
भाजपा- 32 में से 08 जीते
सपा- 32 में से 11 जीते
कांग्रेस- 24 में से 00 जीते
बसपा- 06 जीते
निर्दलीय - 07 जीते
उन्नाव जिला पंचायत सदस्य पद 51
कुल प्रत्याशी - 587
भाजपा- 51 में से 9 जीते
सपा- 41 में से 19 जीते
बसपा-35 में से 3 जीते
कांग्रेस-30 -खाता नहीं खुला
निर्दल प्रत्याशी-20 जीते