Today Breaking News

Ghazipur: मनिहारी ब्लॉक में कौन जीता, देखें ग्राम प्रधान पद के विजयी प्रत्याशियों की लिस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में 16 विकास खंडों में 1237 ग्राम प्रधान और 1648 क्षेत्र पंचायत सदस्यों को चुना जाना है। रविवार को हुई मतगणना देर रात तक चलती रही। ऐसे में जहां कुछ विकास खंडों के प्रधान और बीडीसी के जीत की घोषणा हुई तो कई की बाकी रही। उधर, जीते प्रत्याशियों के समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। अधिकारी लगातार मतगणना स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए रहे।

मनिहारी: हरदासपुर काशी से कृपाशंकर भारतीय, समोगर से यशवंत, खतीरपुर से सुमन, तिलेसड़ा रिंकू देवी, धावा मु. मलिकपुरा रामा यादव, आराजी खुटहन उर्फ परसोतिया शैलेश यादव, मर्दानपुर लक्ष्मण रविन्द्र, चकमलूक रमेश, कस्बा कोइरी अनिल कसौधन, बभनौली देवन्ती देवी, परवा रामनिवास उर्फ राकेश यादव, बहरामपुर से परशुराम, चकमहताब से अखिलेश कुमार, गोरारी से मुन्ना सिंह यादव, विसुनपुर टड़वा से कुमकुम राय, गुम्मा से सरस्वती देवी, चकबाकर से देवंती देवी, अकराव उर्मिला देवी तथा चौरा से रमेश राम निर्वाचित हुए।


'