Ghazipur: नव निर्वाचित ग्राम प्रधान आज लेंगे शपथ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को मंगलवार को शपथ दिलाई जाएगी। 27 मई को सभी गठित ग्राम पंचायतों की पहली बैठक होने के साथ ही नई ग्राम पंचायतों का कामकाज शुरु हो जाएगा। ग्राम पंचायत के दो तिहाई सदस्यों का चुनाव न होने के कारण 515 ग्राम पंचायतों का गठन 25 मई को नहीं होगा। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए शपथ ग्रहण की तैयारी पूरी कर ली गई हैै।
मुहम्मदाबाद : विकासखंड की कुल 89 ग्राम पंचायतों में से 26 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य की निर्धारित संख्या के सापेक्ष दो तिहाई सदस्यों का निर्वाचन न हो पाने से उन ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो सकेगा। शेष 63 ग्राम पंचायतों का एक ही दिन जूम एप पर वर्चुअल शपथ ग्रहण होगा। विकासखंड की 89 ग्राम पंचायतों में 1123 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव कराया गया था जिसमें 649 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए थे।
भांवरकोल : खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र कुमार मौर्य ने बताया कि कुल 21 ग्राम पंचायतों में शासन के निर्देश के बाद ही शपथ ग्रहण संभव हो सकेगा। बीस गांवों में आवश्यक वार्ड सदस्य और चक अहमद में नया प्रधान बनने पर शपथ ग्रहण कराई जाएगी।
बिरनो : ब्लाक क्षेत्र की 56 ग्राम पंचायतों में केवल 28 ग्राम प्रधान शपथ ग्रहण करेंगे। शेष 28 ग्राम पंचायतों में मानक के अनुसार पंचायत सदस्य न होने के कारण उनका गठन नहीं हो पाएगा। मरदह : विकासखंड के कुल 63 ग्राम पंचायतों में 39 ग्राम पंचायतों का ही शपथ ग्रहण प्राथमिक विद्यालय परिसर में सुबह 11 बजे से होगा। अभी मरदह ब्लाक में 24 ग्राम पंचायतें गठित नहीं होगी। गठित ग्राम पंचायतों की पहली प्राथमिकता अपनी ग्राम पंचायत को कोरोना संक्रमण की चल रही दूसरी लहर से सुरक्षित रखना है। इसके साथ ही आने वाली तीसरी लहर से बचाव की तैयारी और उसके बाद गांव के विकास की योजना तैयार कर उसे अमलीजामा पहुंचाने की कवायद करना है