Ghazipur: आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों में वितरित किया गया मेडिकल किट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दिलदारनगर नगर पंचायत के सभागार कक्ष में मंगलवार की शाम उपजिलाधिकारी सेवराई रमेश मौर्य की ओर से आंगनबाड़ी व आशा कार्यकत्रियों के साथ बैठक कर वार्डों में सर्दी, जुखाम, खासी, बुखार की दवा वितरित करने के लिए मेडिकल किट वितरित किया गया।
इसपर एसडीएम सेवराई ने बताया कि नगर पंचायत के 11 वार्डों में निगरानी समिति का गठन किया गया। टीम में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकत्री सहित नपं. कर्मी को लगाया गया है। यह टीम 11 वार्डों में सर्दी, जुखाम, बुखार, खासी से पीड़ित लोगों को चिंहित कर दवा व किट वितरण करेगी। नपं. द्वारा और मेडिकल किट तैयार कराया जा रहा है। जिसका वितरण कराया जायेगा। इस दौरान चेयरमैन अविनाश जायसवाल, अधिशासी अधिकारी मनोज पांडेय, एसबीम गौतम बूढा सहित अन्य कर्मी मौजूद रहे।