Today Breaking News

Ghazipur: वीकेंड लाकडाउन के चलते पसरा रहा सन्नाटा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना संक्रमण को लेकर शासन की ओर से किए गए वीकेंड लाकडाउन के चलते शनिवार को जिले भर में बाजारें बंद रहीं। ग्रामीण सड़कों पर इक्का-दुक्का वाहनों को छोड़ सन्नाटा रहा। एहतियान प्रमुख स्थानों पर फोर्स डंटी रही।

मुहम्मदाबाद नगर सहित ग्रामीण इलाकों में सभी दुकानें बंद रहीं। इससे बाजार में सियापा छाया रहा। लाकडाउन के दौरान एकाध फल की दुकान व मेडिकल स्टोर खुले रहे। वाहन न चलने से लोग निजी वाहनों से व पैदल ही अपने गंतव्य को जाते दिखे।


दिलदारनगर : कोराना संक्रमण को लेकर लगाए गए तीन दिवसीय लाकडाउन के प्रथम दिन शनिवार को बाजार पूरी तरह बंद रहे। सड़कों पर पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा है। पुलिस कर्मियों की सख्ती के कारण लोग बाहर निकलने से परहेज करते रहे। कोरोना संक्रमण की रफ्तार रोकन उद्देश्य से शनिवार से सोमवार तक पूर्ण लाकडाउन लगाया गया है। थाना निरीक्षक कमलेश पाल ने कहा लाकडाउन के कारण लोगों को घरों में रहने की हिदायत दी गई है। जो लोग बेवजह घरों से निकलेंगे उनके ऊपर कड़ी कारवाई होगी। कोराना संक्रमण के चेन को तोड़ने के लिए सभी का साथ चाहिए। तभी हमलोग कोराना की जंग में विजयी होंगे। उन्होंने लोगों से शारीरिक दूरी व मास्क का अनिवार्य रूप से प्रयोग करने की अपील की।


'