Ghazipur: भाजपा स्टार प्रत्याशी मनिहारी पंचम से डॉ. वंदना यादव ने लहराया परचम
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भाजपा स्टार प्रत्याशी मनिहारी पंचम से वंदना यादव पत्नी डा. विजय यादव जो जिला पंचायत अध्यक्ष सत्ताधारी पार्टी की प्रबल दावेदार हैं, चुनाव जीत गयी हैं। निवर्तमान जिला पंचायत अध्यक्ष आशा यादव चुनाव हार गयी हैं। कासिमाबाद षष्टम से शैलेंद्र सिंह चुनाव जीत गये हैं।
करंडा द्वितीय से अंकीत भारती, भदौरा प्रथम से अनीता देवी जीतीं। भदौरा तृतीय से विमला देवी जीतीं, भदौरा चतुर्थ से परवीन जीतीं, गाजीपुर द्वितीय से रणजीत यादव जीते, गाजीपुर प्रथम से राजेश यादव जीते, गाजीपुर चतुर्थ से महेश यादव जीते, रेवतीपुर प्रथम से गोविंद यादव जीते, करंडा प्रथम से पांचू यादव जीते। करंडा तृतीय से पंकज यादव जीते, सैदपुर द्वितीय से कमलेश यादव, सैदपुर तृतीय से विवेक यादव जीते, सैदपुर पंचम से खेदन यादव जीते हैं। इन जीते प्रत्याशियों की औपचारिक घोषणा नही हुई है। औपचारिक घोषणा होने के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा।