Ghazipur: डयूटी के दौरान दरोगा की गई जान, एसपी ने दी सलामी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. शादियाबाद थाना पर तैनात उपनिरीक्षक दीपचंद सरोज का मंगलवार की रात हृदय गति रुकने से निधन हो गया। इससे पुलिस विभाग में शोक की लहर दौड़ गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय लाया गया। पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे। उन्होंने उपनिरीक्षक के निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया। परिवार वालों से वार्ता करते हुए उन्हें ढांढस बंधाते हुए कहा कि दुख की इस घड़ी में पुलिस विभाग आपके साथ खड़ा है। एसपी ने उपनिरीक्षक को अंतिम सलामी दी। परिवार के लोग लिखा-पढ़ी के बाद शव लेकर घर के लिए रवाना हुए।
गोरखपुर जनपद के आलमगंज गांव पोस्ट बनकटवा थाना केम्पियरगंज निवासी दीपचंद सरोज (59) शादियाबाद थाना पर उपनिरीक्षक के पद पर तैनात थे। रात में शादियाबाद चौराहा ड्यूटी पर तैनात थे। मंगलवार की रात ड्यूटी कर रहे उपनिरीक्षक दीपचन्द राम अचानक गिर पड़े। इसकी सूचना सहयोगी पुलिस कर्मी ने थानाध्यक्ष शिवप्रताप वर्मा को दी। पुलिसकर्मियों ने उन्हें आनन-फानन में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मनिहारी ले गए, जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष शिवप्रताप वर्मा ने बताया कि पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.