ट्रेनों में पुराने कोचों को हटाकर लगेंगे एलएचबी कोच, यास तूफान की वजह से कई ट्रेनें रद
गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. भारतीय रेल निरन्तर आधुनिकीकरण की दिशा में कार्य कर रही है, जिससे यात्रियों की संरक्षा, सुरक्षा एवं यात्री-सुविधा के क्षेत्र में अभूतपूर्व वृद्धि हुई है। पुराने एवं आई.सी.एफ कोचों को चरणबद्ध तरीके से हटाकर गाड़ियों में आधुनिक तकनीक के एल.एच.बी. कोच लगाये जा रहे हैं, जिससे संरक्षा के साथ-साथ यात्रा और भी आरामदायक हो गई है। इन एल.एच.बी. कोचों में बेहतर राइडिंग कम्फर्ट के साथ बेहतर वेंटीलेषन, बड़ी खिड़कियाँ एवं सीटों को बेहतर एवं आरामदायक बनाया गया है। इसी क्रम में 05065/05066 गोरखपुर-पनवेल-गोरखपुर विषेष गाड़ी में निम्न तिथियों से आई.सी.एफ./कन्वेंशनल रैक के स्थान पर एल.एच.बी. रैक लगाया जायेगा ।
05065/05066 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर विषेष गाड़ी में गोरखपुर से 21 जून,2021 से तथा पनवेल से 22 जून,2021 से इसके आई.सी.एफ./कन्वेंषनल रेक के स्थान पर एल.एच.बी. रेक लगाया जायेगा तथा संषोधित रेक संरचना के अनुसार इस गाड़ी में जनरेटर सह लगेज यान के 02, साधारण श्रेणी के 04, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 06 कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे ।
रेलवे प्रशासन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुये पष्चिम बंगाल में आने वाले चक्रवाती तूफान ‘यास‘ को देखते हुये विभिन्न तिथियों को निम्न गाड़ियों का निरस्तीकरण किया जायेगा ।
- काठगोदाम से 25 मई,2021 को प्रस्थान करने वाली 03020 काठगोदाम-हावड़ा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- हावड़ा से 26 मई,2021 को प्रस्थान करने वाली 02333 हावड़ा-प्रयागराज रामबाग विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- प्रयागराज रामबाग से 26 मई,2021 को प्रस्थान करने वाली 02334 प्रयागराज रामबाग-हावड़ा विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- हावड़ा से 26 मई,2021 को प्रस्थान करने वाली 03019 हावड़ा-काठगोदाम विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- कोलकाता से 26 मई,2021 को प्रस्थान करने वाली 02319 कोलकाता-आगरा कैण्ट विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- कोलकाता से 26 मई,2021 को प्रस्थान करने वाली 05049 कोलकाता-गोरखपुर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- गोरखपुर से 26 मई,2021 को प्रस्थान करने वाली 05050 गोरखपुर-कोलकाता विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- सियालदह से 26 एवं 27 मई,2021 को प्रस्थान करने वाली 03105 सियालदह-बलिया विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- बलिया से 26 एवं 28 मई,2021 को प्रस्थान करने वाली 03106 बलिया-सियालदह विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।
- कोलकाता से 27 मई,2021 को प्रस्थान करने वाली 03167 कोलकाता-आगरा कैण्ट विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी ।