Ghazipur: कासिमाबाद ब्लॉक में कौन जीता, देखें ग्राम प्रधान पद के विजयी प्रत्याशियों की लिस्ट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद ब्लॉक में जीते प्रत्याशियों के समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। अधिकारी लगातार मतगणना स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए रहे।
कासिमाबाद: फरीदनपुर से पिंकी देवी, रसूलपुर से जवाहिर राम, शक्करपुर से राजेश राम, डांही से अंजली सिंह, दुर्गा स्थान से सीमा देवी, फतेहपुर से दिलीप कनौजिया, उचौरी से स्नेहलता यादव, जानूपुर से संतोष चौहान, बड़ौरा से जया सिंह, बड़ागांव से सोना भारती, हब्बीपुर से मनीष कुमार राना निर्वाचित घोषित किए गए।