Today Breaking News

Ghazipur: करंडा ब्लॉक में कौन जीता, देखें ग्राम प्रधान पद के विजयी प्रत्याशियों की लिस्ट

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जीते प्रत्याशियों के समर्थकों ने उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। अधिकारी लगातार मतगणना स्थल पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराए रहे।

करंडा: विनोद राय पुरैना, सरैया से नीलम यादव, तिवारीपुर उर्फ भवानीपुर से करुणानिधि यादव, महाबलपुर से बालकरन, रामनाथपुर से दीपक यादव, विशुनपुरा उपरवार से वृजराज राम, नौदर से कंचन देवी, आरी पहाड़पुर से कमला, माहेपुर से दुर्गा, श्रीगंज से प्रभावती देवी, कुचौरा से बब्लू खरवार, तुलापट्टी से बंशीराम तथा बक्सा से मोती यादव विजयी हुए। 


'