Jio Vs VI Vs Airtel : 84 दिनों की वैधता और रोज 3GB डेटा वाले टॉप बेस्ट रिचार्ज प्लान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, नई दिल्ली. अगर आप लंबी वैधता के साथ ज्यादा डेटा प्लान चाहते हैं। लेकिन कंफ्यूज हैं कि आखिर कौन सी टेलिकॉम कंपनी डेली ज्यादा डेटा और ज्यादा वैलिडिटी के साथ किफायती कीमत में प्री-पेड रिचार्ज प्लान पेश कर रही है, तो हम आपकी इस समस्या को कम कर देते हैं, क्योंकि आज हम डेली 84 दिनों की वैधता के साथ डेली 3GB डेटा वाले प्री-पेड प्लान लेकर आये हैं। यह रिचार्ज प्लान jio, Airtel और Vi जैसी टेलिकॉम कंपनियों के हैं। आइए जानते हैं इनमें से कौन सा 84 दिनों की वैधता और डेली 3GB डेटा वाला बेस्ट रिचार्ज प्लान है।
Vi का 801 रुपये वाला प्लान
Vodafone Idea का 801 रुपये वाला प्रीपेड प्लान: Vodafone Idea भारत में 801 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पेश करती है, जिसमें 84 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 3GB डेटा मिलता है। इसके अलावा इस प्लान में 16GB अतिरिक्त डेटा भी मिलता है। वहीं वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS मिलते हैं। स्ट्रीमिंग बेनिफिट्स के तौर पर इस प्लान में Disney+ Hotstar VIP सब्सक्रिप्शन मिलता है। अन्य फायदों की बात करें तो इस प्लान में हाई स्पीड नाइट टाइम डेटा, वीकेंड रोलओवर बेनिफिट्स और Vi movies और TV का एक्सेस मिलता है।
Jio का 999 रुपये वाला प्लान
Jio भारत में 999 रुपये वाला प्रीपेड प्लान पेश करती है, जिसमें 84 दिनों की वैधता के साथ रोजाना 3GB डेटा मिलता है। वहीं वॉयस कॉलिंग की बात करें तो इस प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग और रोजाना 100 SMS मिलते हैं। इसके अलावा इस प्लान में Jio ऐप्स का सब्सक्रिप्शन भी मिलता है।
Airtel की तरफ से 84 दिनों की वैधता के साथ डेली 3GB डेटा वाला कोई प्री-पेड प्लान नहीं पेश किया जाता है। हालांकि Airtel की तरफ से 698 रुपये में 84 दिनों के साथ डेली 2GB डेटा ऑफर किया जाता है। वहीं डेली 3GB डेटा प्लान 56 दिनों की वैधता के साथ 558 रुपये में आता है।