Today Breaking News

Ghazipur: खड़े ट्रक व सफारी की टक्कर में इंटर कालेज के प्रधानाचार्य की मौत, चालक गंभीर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जंगीपुर थाना क्षेत्र के शेखपुर गांव के पास रविवार को दिन में तेज रफ्तार एक सफारी फोरलेन के किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गई। इस दुर्घटना में सफारी सवार एक प्रधानाचार्य की जहां मौत हो गई। वहीं चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने क्षतिग्रस्त सफारी के साथ ही शव को कब्जे में ले लिया।

जानकारी के अनुसार मरदह थाना क्षेत्र के बरेंदा ताहिरपुर गांव निवासी एक इंटर कालेज के प्रधानाचार्य बासुदेव यादव (57) दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के जलालाबाद निवासी चालक राजू शर्मा (40) के साथ जंगीपुर विधायक डा. विरेंद्र यादव की माता की त्रयोदशाह में शामिल होने के लिए सफारी से आ रहे थे। इसी दौरान जंगीपुर क्षेत्र के शेखपुर गांव के पास तेज रफ्तार सफारी फोरलेन पर किनारे खड़े ट्रक के पीछे से टकराई गई। 


टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सफारी का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। इस दुघर्टना में प्रधानाचार्य बासुदेव की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चालक गंभीर रूप से घायल हो गया। दुघर्टना की बाद मौके पर लोगों की भीड़ लग गई। लोगों ने दुघर्टना की सूचना पुलिस को दी। कुछ ही देर में पुलिस मौके पर पहुंच गई। जेसीबी और ग्रामीणों की मदद से सफारी में फंसे चालक सहित प्रधानाचार्य के शव को बाहर निकाला। पुलिस ने आनन-फानन में घायल चालक को जिला अस्पताल भेजवाते हुए मृतक और घायलों के परिजन को घटना की सूचना दी। खबर मिलते ही मृतक प्रधानाचार्य के घर कोहराम मच गया। परिजन चीख-पुकार करने लगे। इस संबंध में जंगीपुर थाना प्रभारी निरीक्षक यादुवेंद्र सिंह ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। क्षतिग्रस्त वाहन को जेसीबी की मदद से थाना लाया गया।

'