Ghazipur: थक गया यास तो थमी बारिश, कुछ पेड़ टूटकर गिर गए
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बंगाल की खाड़ी से शुरू हुआ यास तूफान का असर गाजीपुर में लगातार पिछले दो दिन नजर आया। बारिश और तेज हवाओं के बीच शुक्रवार को मौसम सामान्य रहा। आसपास के क्षेत्रों में बारिश और आंधी का असर दिखाई दिया। शहर से लेकर देहात तक के इलाके में हल्की बारिश होती रही। तेज हवाओं के साथ ही मौसम भी काफी सर्द रहा। गुरुवार रात ठंडी हवाएं चलने लगी थी हालांकि शुक्रवार सुबह को भी कमोवेश ऐसी ही स्थिति देखी गई। ग्रामीण इलाकों में तेज हवा के कारण कुछ पेड़ टूटकर गिर गए हालांकि इससे कोई आवागमन बाधित नहीं हुआ।
शुक्रवार को पूरे दिन आसमान पर काले बादल और रुक रुक कर बारिश होती रही। मौसम विभाग के अलर्ट के अनुसार इन 3 दिनों तक इस क्षेत्र में बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली को लेकर भी सावधानी नजर आई। अब हवाओं की रफ्तार रहेगी और बारिश भी होगी। अलर्ट में साफ कर दिया है कि हवाएं 20 से 25 किलोमीटर प्रतिघटा की रफ्तार से चलेंगी। सभी को अलर्ट मोड में रखा गया है।
दो दिनों से हो रही बारिश के बाद शुक्रवार को भी इसका क्रम जारी रहा। हालांकि, दोपहर बाद बारिश तो रुक गयी थी, लेकिन आसमान में काले बादलों के मडराने का क्रम बना रहा। बारिश के चलते मौसम सुहाना बना रहा। तापमान में भी गिरावट महसूस की गयी। किसान शुक्रवार की सुबह अपने-अपने खेतों में पहुंचकर बारिश से हुए नुकसान का अंदाजा लगाते रहे।
पानी में डूबे फसलों को किसी तरह सुरक्षित करने में लगे रहे। बारिश के चलते गांव से लेकर शहर तक की सड़कों पर जगह-जगह कीचड़ व जलजमाव देखा गया। आवागमन में लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। सिवर के लिए खोदकर छोड़े गये गड्ढे में पानी भरजाने से आवागमन में राहगीरों को काफी दिक्कत होती रही।