Today Breaking News

कोरोना से ठीक हुए मरीज कैसे हो रहे ब्लैक फंगस का शिकार? पढ़िए क्या कह रहे डाॅक्टर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, लखनऊ. प्रदेश भर से ब्लैक फंगस के काफी मरीज लखनऊ के अस्पतालों में भर्ती किए जा रहे हैं। डॉक्टरों के मुताबिक कोरोना संक्रमितों ने बिना डॉक्टर की सलाह पर बेहिसाब स्टराइड खाई। गांव में डॉक्टरों ने भी खूब स्टराइड लिखी। मरीज कोरोना से तो ठीक हो गए। अब ब्लैक फंगस ने घेर लिया है। भाप लेने में भी नियमों की अनदेखी हुई। इसकी वजह से मरीजों में फंगस पनप रहा है।

कोरोना की दूसरी लहर का सबसे ज्यादा प्रभाव लखनऊ में था। प्रदेश के कुल मरीजों में 14 प्रतिशत लखनऊ के थे। अब तक 2,36,483 लोग संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। अकेले अप्रैल में एक लाख 20 हजार लोग संक्रमण की जद में आ गए थे। यूपी में 16,79,891 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई। इसके बावजूद लखनऊ के मरीजों में ब्लैक फंगस की कम पुष्टि हो रही है। वहीं दूसरे जिलों व ग्रामीणों में इसका आंकड़ा अधिक देखने को मिल रहा है। डॉक्टरों का कहना है कि लखनऊ में भर्ती 90 फीसदी मरीज दूसरे जिलों के हैं। सिर्फ 10 प्रतिशत मरीज लखनऊ के हैं जबकि कोरोना संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रकोप लखनऊ में था।


'