Today Breaking News

Ghazipur: निर्विरोध निर्वाचित हुए 649 ग्राम पंचायत सदस्य

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद विकासखंड की कुल 89 ग्राम पंचायतों में से 26 ग्राम पंचायतों में ग्राम पंचायत सदस्य की निर्धारित संख्या के सापेक्ष दो तिहाई सदस्यों का निर्वाचन न हो पाने से उन ग्राम पंचायतों का गठन नहीं हो सकेगा। इससे चुनाव संपन्न होने के बाद भी उन ग्राम पंचायतों में विकास कार्य शुरु नहीं होंगे। 

विकासखंड की 89 ग्राम पंचायतों में 1123 ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए चुनाव कराया गया। इसमें 649 ग्राम पंचायत सदस्य निर्विरोध निर्वाचित हुए। 188 वार्डों में ग्राम पंचायत सदस्य अपने प्रतिद्वंद्वी को परास्त कर निर्वाचित हुए जबकि प्रशासन के काफी प्रयास के बाद भी 286 वार्डों में किसी भी व्यक्ति द्वारा नामांकन फार्म जमा न करने के कारण स्थान रिक्त रह गया है। छह ग्राम पंचायतों गठिया, थनईपुर, पैगंबरपुर उर्फ चालाकपुर, हरिपुर, कांधरपुर और नगवा उर्फ नवापुरा में एक भी ग्राम पंचायत सदस्य नहीं चयनित हुए हैं। 


इसके अलावा 20 ग्राम पंचायतों डोमनपुरा, माढ़ूपुर, चंदनी, रसूलपुर हकीम, करनपुरा, ब्रह्मदासपुर, रजौली, करमचंदपुर, सरौली, हरदिया, गौरा, नोनहरा, हैंसी, बरतर, सुखपुरा, अरजानीपुर, चकमोलना खिजिर, फिरोजपुर, सरायबहादुर और रुकुंदीपुर में निर्धारित ग्राम पंचायत सदस्य संख्या के दो तिहाई सदस्यों का चुनाव नहीं होने से इन ग्राम पंचायतों का गठन खटाई में पड़ गया है। ग्राम पंचायतों के गठन के लिए निर्धारित ग्राम पंचायत सदस्यों में से दो तिहाई सदस्यों का होना आवश्यक है। इसलिए सदस्यों की कमी के चलते जीत के बाद भी नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को गांव के विकास की चाभी नहीं मिल सकेगी। उन्हें आयोग द्वारा उपचुनाव कराए जाने तक इंतजार करना पड़ेगा। चुनाव आयोग द्वारा मुहम्मदाबाद विकासखंड की 286 रिक्त ग्राम पंचायत सदस्यों के लिए उपचुनाव कराने के बाद ही इन ग्राम पंचायतों का गठन हो सकेगा।

'