Today Breaking News

Ghazipur: कोरोना से अनाथ हुए बच्चों को सरकारी सहायता के लिए 9670140507 नंबर पर संपर्क करें

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला प्रोबेशन अधिकारी ने बताया है कि प्रमुख सचिव महिला एवं बाल विकास विभाग, उ0प्र0 शासन के दिनांक 05 मई 2021 द्वारा कोविड-19 से प्रभावित अनाथ हुए 18 साल से कम उम्र के बच्चों जिनके माता-पिता /अभिभावक या माता-पिता दोनो की मृत्यु कोविड-19 संक्रमण से हो गयी है की पहचान कर सूची तैयार कर निदेशक, महिला कल्याण उ0प्र0 लखनऊ तथा राज्य बाल संरक्षण आयोग को भेजी जानी है। 

संक्रमित होने के पश्चात् परित्यक्त, अनाथ, परिवार विहिन अथवा देखरेख संरक्षण में आने वाले बच्चों को जल्द से जल्द राहत पहुचाई जा सके। जिन व्यक्ति को एन.टी.जन. टेस्ट, आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट, सी.टी.स्कैन चेस्ट टेस्ट मे संक्रमित पाया गया है, जिसके इलाज के दौरान मृत्यु हो गयी है तो एन.टी.जन. टेस्ट, आर.टी.पी.सी.आर. टेस्ट, सी.टी. स्कैन चेस्ट टेस्ट की प्रति, मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति तथा माता-पिता या अभिभावक जो जीवित है उनका आधार कार्ड, परिवार का विवरण सहित समस्त अभिलेख जिला प्रोबेशन कार्यालय कलेक्ट्रेट गाजीपुर मे प्रस्तुत करें। अधिक जानकारी हेतु संरक्षण अधिकारी गीता श्रीवास्तव के मो0न0- 9670140507 पर सम्पर्क करें।

'