Ghazipur: बिना वजह घूमने वालों से बारह हजार वसूला गया जुर्माना
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. लॉकडाउन में बिना वजह घूमने वाले लोगों को शनिवार कों पुलिस की सख्ती के शिकार होना पड़ा। नगर के चौराहों पर पुलिसकर्मी बिना मास्क व हेलमेट पहने घूमने वालें लोगों से जुर्माना वसूला कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार द्वारा लॉक डाउन की घोषणा की हुई है।
स्थानीय स्तर पर प्रशासन द्वारा समय निर्धारित के अधार पर किराना, दूध डेयरी, फल व सब्जी दुकानों को खोलने के आदेश दिए हुए हैं। लेकिन इन सबसे अलग हटकर लॉकडाउन का समय पूरा होने के बाद भी कुछ दुकानदार सड़कों पर ही जमे रहते हैं। ट्रैफिक इस्पेक्टर प्रवीण यादव के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। लाक डाउन का उल्लंघन कर रहे व बिना वजह सड़को पर घूम रहे लोगों को चेतावनी दी गई कि लाकडाउन समय अवधि के बाद कोई भी दुकानदार या अन्य व्यक्ति दुकान खोलता या बिना वजह घूमता नजर आया तो उसके उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, पुलिस की इस कार्रवाई मार्गो पर सन्नाटा पसरा हुआ था। टीआई प्रवीण यादव ने बताया कि इस दौरान 12 हजार जुर्माना वसूला गया।