गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत गहमर के बलवंत सिंह बाला ग्राम प्रधान बने हैं। ग्राम कटरिया से रीना सिंह माता आशू सिंह ग्राम प्रधान चुनी गयी हैं। इसके अलावा बारा से आजाद खान प्रधान चुने गए हैं।