Today Breaking News

Ghazipur: चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच मारपीट, आधा दर्जन घायल

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. भांवरकोल थाना क्षेत्र के फखनपुरा गांव में मंगलवार की देर शाम चुनावी रंजिश में दो पक्षों के बीच लाठी डंडे चले। इसमें दोनों पक्षों के आधा दर्जन लोग घायल हो गए। वहीं संदिग्ध परिस्थितियों में एक 20 वर्षीय युवक फैसल के जांघ में गोली लगने से वह भी घायल हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने फैशल को इलाज के लिए सीएचसी भिजवाया।

जानकारी के अनुसार मंगलवार को फखनपुरा गांव निवासी रामविलास यादव की पुत्री की शादी की बारात सेमरा गांव से आयी थी। जहां शाम को द्वारपूजा के बाद घुड़दौड़ का आयोजन किया गया था। घुड़दौड़ देखने सैकडों की संख्या में ग्रामीण इकट्ठा हो गये थे। बताया जाता है कि गत पंचायत चुनावों में दो धुरविरोधियों की प्रतिद्वंदिता अभी तक ठंडी नहीं हो सकी थी। इस दौरान दोनों पक्षों के युवक भी घुड़दौड़ स्थल पर पहुंच गये थे। बस वहां एक-दूसरे को देखते ही व्यंग्य बाण शुरू हो गये। फिर क्या था थोड़ी ही देर में यह मामला गंभीर रूप ले लिया और दोनों पक्षों में जमकर ईंट पत्थर व लाठी-डंडे से मारपीट शुरू हो गई। जहां एक पक्ष के किसी युवक ने तमंचा दिखा दिया। इसके बाद मामला और भी उग्र हो गया। इसी बीच किसी ने फायरिंग कर दी, जो गोली एक पक्ष के 20 वर्शीय युवक फैसल के जंघे में जा लगी, जिससे वह चोटिल हो गया। सूचना पर थानाध्यक्ष शैलेश कुमार मिश्र तथा चौकी प्रभारी मच्छटी ओमकार तिवारी अपने सहयोगियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच गये। पुलिस को देख सभी वहां से भाग निकले। इस संबंध में समाचार लिखे जाने तक किसी की तरफ से कोई तहरीर नहीं दी गई थी। एसओ शैलेश कुमार मिश्र ने बताया कि चोटिल युवक फैसल को इलाज के लिए भेज दिया गया है। अभी तक इस संबंध में किसी तरफ से कोई तहरीर नहीं मिली है। यह भी कहा कि युवक का पैर गोली लगने से चोटिल हो गया है, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। फिलहाल घायल फैसल को इलाज के लिए भेज दिया गया है। तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी।

'