गाजीपुर ब्लॉक प्रमुख चुनाव: मुहम्मदाबाद, भांवरकोल व रेवतीपुर में ब्लाक प्रमुख पद पर होगी कांटे की टक्कर
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. मुहम्मदाबाद ब्लाक में अवधेश राय के मैदान में आ जाने से मुकाबला बहुत रोचक हो गया है। मुहम्मदाबाद में कुल 111 बीडीसी हैं।
जिसमे ब्लाक प्रमुखी पद के लिए अवधेश राय पूर्व ब्लाक प्रमुख और पूर्व ब्लाक प्रमुख मुन्ना राय के परिवार के उत्सव राय तथा सपा के खेमे से अंजू राय पत्नी सीबी राय मैदान में हैं। अंजू राय के पीछे समाजवादी खेमा राजेश राय पप्पू के नेतृत्व में खड़ा है वही उत्सव राय के सिर पर अंसारी परिवार को हाथ है। अवधेश राय की तरफ से क्षेत्र की विधायक अलका राय पूरजोर प्रयास कर रही हैं। अब देखना है कि बाजी किसके हाथ लगती है। भांवरकोल में 96 बीडीसी हैं। वहां पर विधायक अलका राय के भतीजे मुन्ना राय और गोपाल जी राय के बीच प्रमुखी पद के लिए मुकाबला होने की संभावना है। रेवतीपुर में 98 बीडीसी सदस्य हैं वहां पर रमेश सिंह और राहुल राय में कांटे की टक्कर होने की संभावना है.