Ghazipur: आंधी और बारिश संग पड़े ओले, बिजली गिरने से मकान की छत क्षतिग्रस्त
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. बृहस्पतिवार की देर रात अचानक मौसम बदल गया। तेज आंधी के साथ हुई बारिश के दौरान जगह-जगह ओले भी पड़े। बिजली गिरने से एक मकान की छत क्षतिग्रस्त हो गई। आग लगने से घर-गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
दिलदारनगर में 34 विद्युत खंभे टूटकर गिर गए, जबकि ट्रांसफार्मर क्षतिग्रस्त हो गया। इसके चलते 118 गांव की बत्ती गुल हो गई। करंडा : रात करीब 11 बजे अचानक तेज आंधी आने के बाद बारिश एवं ओले पड़ने लगे। इसी दौरान तेज चमक के साथ बिजली दीनापुर में पूर्व प्रधान सुरेश सिंह के मकान की छत पर गिर गई। इससे जहां छत क्षतिग्रस्त हो गई वहीं बिजली गिरने से घर में रखे बिस्तर, रजाई, तोशक, बक्सा, आलमारी, सरसों, गेहूं, दाल चावल सहित गृहस्थी का सामान जलकर राख हो गया।
सुबह ग्रामीणों की भीड़ लग गई। बिजली गिरने से छत में हुए बड़े छेद तथा उसके आसपास के लगभग दस घरों के इनवर्टर बैटरी नष्ट हो गए। मलसा : तेज आंधी से क्षेत्र में दर्जनों झोपड़ियां हवा में उड़ गई। खिदिरपुर गांव में राजेंद्र यादव की मकान के ऊपर लगा टिन शेड तेज आवाज के साथ क्षतिग्रस्त हो गया। दिलदारनगर संवाददाता के अनुसार तेज आंधी से क्षेत्र में 34 विद्युत खंभे टूटकर गिर पड़े। इसके चलते दिलदारनगर के 86 और चित्रकोनी पावर हाउस से जुड़े 32 गांवों की विद्युत आपूर्ति ठप हो गई। यही नहीं दिलदारनगर गांव में लगा ट्रांसफार्मर भी क्षतिग्रस्त हो गया.