Today Breaking News

Ghazipur: सपा की हंगामेदार बैठक, जिला कार्यकारी पर हमला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिला पंचायत चुनाव को लेकर लोहिया भवन में बुधवार को समाजवादी पार्टी की बैठक काफी हंगामेदार रही। पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह सहित कुछ प्रमुख नेताओं ने जिला कार्यकारिणी पर जोरदार हमला किया। उधर, बागियों के भी सीधे और तीखे हमले ने जिलाध्यक्ष रामधारी यादव को निरुत्तर कर दिया। खासकर अपनी बहू के टिकट को लेकर वह खूब घिरे। पूर्व सांसद राधेमोहन सिंह ने कहा कि जिला पंचायत अध्यक्ष के प्रबल दावेदार दो प्रत्याशियों आशा यादव और अंजना सिंह का जिला कार्यकारिणी ने किस आधार पर टिकट काट दिया था। आखिर उसकी दूसरी लाइन क्या थी। राष्ट्रीय अध्यक्ष के आदेश पर अंतिम समय में इन दोनों उम्मीदवारों ने चुनाव लड़ा। यह अलग है कि किसी कारण सफलता नही मिल पाई। कारण भी सभी को पता है।

बहरहाल, उन मामलों से सीख लेते हुए अब अध्यक्ष के लिए कौन उम्मीदवार होगा उसपर मंथन जरूरी है। बागियों की ओर से राजेश यादव, पांचू यादव ने मोर्चा संभाला। सवाल किया कि किस मुद्दे पर हम लोगों का टिकट काटा गया। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जिला पंचायत सदस्य पद के प्रत्याशियों के चयन के लिए जो गाइडलाइन भेजा था उसपर हम सारे प्रत्याशी फिट बैठते थे। इसके बावजूद गाइडलाइन का उल्लंघन करके जिलाध्यक्ष ने अपने बहू को टिकट दे दिया यह बहुत ही गलत बात है। आज पार्टी हम लोगों से उम्मीद रखती है। पहले पार्टी बागियों की जिज्ञासा शांत करे। हंगामा के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने कहा कि अब कोर कमेटी बैठक करके प्रत्याशियों का नाम चयन करेगी और स्वीकृति के लिए हाईकमान को भेजा जाएगा। देर शाम कोर कमेटी की बैठक जारी रही। बैठक में लगभग ढाई दर्जन जिला पंचायत सदस्य उपस्थित थे। इसमें पार्टी से अधिकृत और बागी दोनों जिला सदस्य राजेश यादव, बसंत यादव, आकाश यादव, गोविद यादव, देवेंद्र यादव टिकू, नरेंद्र यादव, रणजीत यादव, बंगाली यादव, सुनील यादव आदि शामिल थे। इस मामले में सपा जिलाध्यक्ष रामधारी यादव का कहना था कि बैठक में लोगों ने अपनी बातें रखीं।

'