गाजीपुर सदर व सैदपुर ब्लाक के जिला पंचायत सदस्यों के जीत हार का विवरण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सदर व सैदपुर ब्लाकों के जिला पंचायत सदस्यों के विजेता व पराजित सदस्यों का विवरण निम्न है,
जिसमे गाजीपुर सदर से विजेता रंजना यादव पत्नी राजेश यादव को 8086 मत मिले जबकि पराजित इंद्रासनि देवी पत्नी चंद्रबलि को 3754 मत मिले, गाजीपुर सदर द्वितीय से विजेता रणजीत यादव पुत्र सिंहासन को 4717 मत, पराजित दिनेश यादव पुत्र शिवराम को 4034 मत मिले, गाजीपुर सदर तृतीय से विजेता आलोक कुमार पुत्र विजय कुमार को 3686 मत, पराजित मुनेश्वर प्रसाद को 3529 मत मिले, गाजीपुर चतुर्थ से विजेता महेश यादव पुत्र अवध 6198 मत, पराजित गरिमा सिंह पत्नी निशांत सिंह को 4732 मत मिले हैं। सैदपुर प्रथम से विजेता सपना सिंह पत्नी पंकज सिंह को 9199 मत, पराजित अंजना सिंह पत्नी राधेमोहन सिंह को 9168 मत मिले हैं। सैदपुर द्वितीय से विजेता प्रमिला यादव पत्नी राम खेलावन यादव को 9258 मत, पराजित विरेंद्र पुत्र रामनाथ को 4976 मत मिले हैं। सैदपुर तृतीय से विजेता निशा पत्नी विवेक 11179 मत व पराजित कमलेश पुत्र शोभनाथ को 7445 मत मिले हैं। सैदपुर चतुर्थ से विजेता कमलेश पुत्र रामजी को 9846 मत, पराजित मनोज पुत्र लल्लन 5580 मत मिले हैं। सैदपुर पंचम से विजेता खेदन पुत्र जंगलू 10902 मत व पराजित मनोज पुत्र राजाराम को 5804 मत मिले हैं।