गाजीपुर पंचायत चुनाव रिजल्ट- पहले चक्र में आए आठ चुनाव परिणाम, सुरहा में मनोज राम बने प्रधान
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर में पंचायत सीटों के परिणाम आना दोपहर बाद शुरू हो गए हैं। शहर से देहात तक 16 विकास खंड में एक-एक चक्र खुल गया और सभी टेबल पर एक-एक प्रधान के परिणााम भी मिल गए। सबसे पहले भदौरा विकास खंड की सुरहा ओर फरीदपुर ग्राम सभाओं के परिणाम घोषित हुए है। सुरहां के मनोज राम 191 मत पाकर विजयी घोषित किये गये। वहीं फरीदपुर के अरसद ने 174 मत पाकर विजयी हुए। हथौरी के पवन 219 मत पाकर विजयी बने हैं। सिहानी में अरशद हुसैन ने बाजी मारी।
वहीं भांवरकोल ब्लाक का पहला परिणाम रेवसड़ा ग्राम सभा का आया। अनुसूचित जाति के आरक्षित सीट पर शारदा देवी 492 वोट पाकर जीती, निकटतम प्रतिद्वंदी कौशल्या देवी को 238 मतों से चुनाव जीता। कौशल्या को महज 257 मत मिले। दूसरा परिणाम अमरूपुर गांव सभा में 375 वोट पाकर सत्यदेव की जीत हुई, उन्होंने अपने प्रतिद्वंदी बलवंत पटेल को 108 मतों से हराया। हालांकि बलवंत को महज 267 मत मिला। वहीं कासिमाबाद के बड़ौरा गांव से मिथिलेश सिंह चुनाव जीत गए हैं। ग्राम पंचायत हरदासपुर काशी से कृपाशंकर, खतीरपुर से सुमन सिंह पत्नी कमलेश सिंह बब्बन, धावा मु.मलिकपुरा से रामा यादव विजयी हुए।