Today Breaking News

गाजीपुर पंचायत चुनाव में अंसारी बंधुओ का किला ढहा

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पंचायत चुनाव ने दिग्‍गजो की औकात बता दी है। अंसारी बंधुओ का मुहम्‍मदाबाद भांवरकोल में किला ढह गया है। केवल एक सीट फेकू यादव उर्फ गांधी यादव ने जीतकर अंसारी बंधुओ की लाज बचाई है। पंचायत चुनाव के दिग्‍गज रणनीतिकार अंसारी बंधु माने जाते है। 

सांसद अफजाल अंसारी और जिला कमेटी के काफी मंथन के बाद बसपा प्रत्‍याशियो की घोषणा हुयी, लेकिन आशा के अनुरूप सफलता नही मिली और अंसारी बंधुओ के किले में सपा और निर्दलीय प्रत्‍याशियो ने सेंध लगाई है। देखना यह है कि अंतिम परिणाम आने के बाद बसपा पिछला रिकार्ड को दोहरा पाती है कि नही।

'