Ghazipur: हत्या का प्रयास करने वाले आरोपी गिरफ्तार
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. पुलिस अधीक्षक डॉ. ओमप्रकाश सिंह ने अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक नगर एवं क्षेत्राधिकारी भुड़कुड़ा के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक भुड़कुड़ा के कुशल निर्देशन में SSI नागेन्द्र उपाध्याय मय फोर्स
दिनांक 12.05.2021 समय 12:20 बजे मु.अ.सं. 85/2021 धारा 307 भा0द0वि0 से सम्बन्धित वांछित अभियुक्तगण 1- द्वारिका यादव पुत्र चन्द्रिका यादव 2- तुफानी यादव पुत्र चन्द्रिका यादव 3- दुर्गा यादव पुत्र शंकर यादव निवासीगण ग्राम घटारो थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर को घटारो आजमगढ़ बार्डर के पास से गिरफ्तार किया गया। जिनके सम्बन्ध मे दिनाँक 11/05/2021 को वादिनी मुकदमा संतरा देवी पत्नी मनही चौहान निवासी ग्राम घटारो थाना भुड़कुड़ा जनपद गाजीपुर द्वारा अपने पति मनही चौहान पर जान मारने की नियत से गोली मारने के सम्बन्ध मु.अ.सं. 85/2021 धारा 307 भा0द0वि0 पंजीकृत कराया गया था । वर्तमान मे मनही चौहान का इलाजा BHU ट्रामा सेण्टर वाराणसी मे चल रहा है।