Ghazipur: तेज रफ्तार अनियंत्रित कार के धक्के से किराना व्यवसायी की दर्दनाक मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद कोतवाली क्षेत्र ग्राम पंचायत सुकहा में गुरुवार की सुबह अपने घर के सामने सड़क किनारे खड़े किराना व्यवसायी विनोद गुप्ता (42) को तेज रफ्तार अनियंत्रित कार ने धक्का मार दिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक कार लेकर भाग निकला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना स्थल पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही।
विनोद गुप्ता किराना व्यवसाय के साथ खेती का भी काम करते थे। गुरुवार की सुबह लगभग छह बजे वह घर के सामने खड़े थे। रसड़ा की तरफ से जा रही तेज रफ्तार कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे आ गई और विनोद को जोरदार धक्का मार दिया। इससे विनोद के सिर व सीने में गंभीर चोट लगी और मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद चालक वाहन से नीचे उतरा और देखा कि विनोद की मौत हो चुकी है तो वह कार लेकर रसड़ा की तरफ भाग निकला। ग्रामीणों ने कार का नंबर नोट कर पुलिस को बता दिया। मौके पर पहुंचे कोतवाल श्यामजी यादव ने घटना की जानकारी ली।
चार भाइयों में सबसे छोटे थे विनोद
विनोद गुप्ता चार भाइयों में सबसे बड़े थे। छोटे भाई जितेंद्र गुप्ता मुहम्मदाबाद किराना व दिनेश गुप्ता, सुशील गुप्ता घर पर ही कपड़े व किराना का कारोबार करते हैं। विनोद की दो बेटी सोनी, सुधा व एक बेटा अंकित हैं। विनोद की मौत के बाद पत्नी सरिता बेटे, बेटियों व भाइयों का रो-रोकर बुरा हाल था। कोतवाल श्यामजी यादव ने बताया कि मृतक की पत्नी सरिता की तहरीर पर कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसकी तलाश की जा रही है। उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद किसान दुर्घटना बीमा का लाभ पीड़ित परिवार को दिया जाएगा ।
बेटी की शादी की थी तलाश
विनोद अपनी बड़ी बेटी सोनी गुप्ता की शादी की सोच रहे थे। अपने मित्रों व रिश्तेदारों से अच्छे रिश्ता तलाशने के लिए कहा कहते थे। बेटी की शादी की तैयारी उन्होंने शुरू भी कर दी थी। घर रंग-रोगन का काम हाल में ही पूरा हुआ था। विनोद बहुत सीधे व मिलनसार स्वभाव के थे।