Today Breaking News

गाजीपुर जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव का परिणाम आना शुरु, डा. वंदना यादव चुनाव जीतीं

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिला पंचायत सदस्य पद के चुनाव में अब परिणाम आना शुरु हो गया है। जिला पंचायत अध्‍यक्ष के प्रबल प्रत्याशी सपना सिंह पत्‍नी पंकज सिंह चंचल सैदपुर प्रथम से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अंजना सिंह पत्‍नी राधेमोहन सिंह से लगभग एक हजार मतों से आगे चल रही हैं। 

वहीं भाजपा स्‍टार प्रत्‍याशी मनिहारी पंचम से वंदना यादव पत्‍नी डा. विजय यादव जो जिला पंचायत अध्‍यक्ष सत्‍ताधारी पार्टी की प्रबल दावेदार हैं, चुनाव जीत गयी हैं। निवर्तमान जिला पंचायत अध्‍यक्ष आशा यादव चुनाव हार गयी हैं। कासिमाबाद षष्‍टम से शैलेंद्र सिंह चुनाव जीत गये हैं। देवकली तृतीय से अभय सिंह जीत गये हैं। करंडा द्वितीय से अंकीत भारती जीतीं। भदौरा प्रथम से अनीता देवी जीतीं। भदौरा तृतीय से विमला देवी जीतीं, भदौरा चतुर्थ से परवीन जीतीं, गाजीपुर द्वितीय से रणजीत यादव जीते, गाजीपुर प्रथम से राजेश यादव जीते, गाजीपुर चतुर्थ से महेश यादव जीते, रेवतीपुर प्रथम से गोविंद यादव जीते, करंडा प्रथम से पांचू यादव जीते, करंडा तृतीय से पंकज यादव जीते, सैदपुर द्वितीय से कमलेश यादव, सैदपुर तृतीय से विवेक यादव जीते, सैदपुर पंचम से खेदन यादव जीते हैं। 


इन जीते प्रत्‍याशियों की औपचारिक घोषणा नही हुई है। औपचारिक घोषणा होने के बाद प्रमाण पत्र प्रदान किया जायेगा। जिले की सबसे बड़ी ग्राम पंचायत गहमर के बलवंत सिंह बाला ग्राम प्रधान बने हैं। ग्राम कटरिया से रीना सिंह माता आशू सिंह भाजपा नेता ग्राम प्रधान चुनी गयी हैं। जमानियां क्षेत्र के रामनियादी कुशवाहा गढ़ही ग्राम सभा से प्रधान चुने गये हैं। बसुहारी ग्राम सभा से सुदर्शन कुशवाहा ग्राम प्रधान बने हैं। राघोपुर से पप्‍पू कुशवाहा, बहादुरपुर से डा. जियश कुशवाहा, गायघाट से धर्मेंद्र कुशवाहा, करमहरी से धर्मेंद्र कुशवाहा, फुल्‍ली से श्‍याम नारायण कुशवाहा, पियरी से राजू कुशवाहा ग्राम प्रधान चुने गये हैं। मुहम्‍मदाबाद से ब्‍लाक प्रमुख के प्रबल दावेदार अवधेश राय फरीचक से बीडीसी निर्वाचित हो गये हैं। बिरनो ब्‍लाक प्रमुख के दावेदार राजन सिंह बीडीसी निर्वाचित हो गये हैं।


'