Today Breaking News

Ghazipur: जिला अस्पताल में 20 बेड का बनेगा एचडीयू, 60 बेड सुरक्षित

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कोरोना के संभावित थर्ड स्टेज के पूर्व तैयारी को अमलीजामा पहनाने में स्वास्थ्य विभाग ने ठोस कदम उठाना शुरु कर दिया है। जिला अस्पताल में जहां 20 बेड का एचडीयू (हाई डिपेंडेंसी यूनिट) बनाया गया है। वहीं जनरल वार्ड के 60 बेडों को सुरक्षित कर दिया गया है। 

जबकि पूर्व में ही आईसीयू के 20 बेड सुरक्षित किए जा चुके हैं। साथ ही बाल रोग विशेषज्ञों की कमी को देखते हुए प्राइवेट बाल रोग विशेषज्ञों की मदद ली जा रही है, जिससे किसी भी विकट परिस्थिति का सामना किया जा सके। जिले में संक्रमण की दूसरी लहर ने डेढ़ माह में ऐसी रफ्तार पकड़ी थी कि स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के होश उड़ गए थे। यही नहीं मौत के बढ़ते आंकड़े ने चिंता काफी बढ़ा दी थी। इन डेढ़ माह में बिना तैयारियों के महकमे को काफी कठिन दौर का सामना करना पड़ा था। ऐसे में डीएम ने जब चिकित्सकीय सुविधाओं की मानीटरिंग करने के साथ दिशा-निर्देश देना शुरु किया तो जहां जांच की संख्या में वृद्धि होना शुरु हो गई। 


वहीं टीकाकरण ने रफ्तार पकड़ लिया। परिणाम भी सुखद दिखाई देने लगा और मरीजों की संख्या में लगातार गिरावट आने लगी। ऐसे में संक्रमण की संभावित तीसरी लहर की आशंका को देखते हुए तैयारी शुरु कर दी गई, जिससे संक्रमित होने पर तत्काल उपचार मुहैया कराया जा सके और मौत के आंकड़े को शून्य पर रखा जा सके। खासकर बच्चों को बेहतर उपचार की सुविधा प्रदान करने के लिए चिकित्सकीय व्यवस्थाओं को सुदृढ़ करने का कार्य तेज कर दिया गया है। जिला अस्पताल में आईसीयू के बाद 20 बेड के एचडीयू के स्थापित होने से गंभीर मरीज के ठीक होने के बाद उन्हें इस वार्ड में आईसीयू से शिफ्ट किया जाएगा। यहां उपचार करने के बाद संक्रमित को जनरल वार्ड में रखा जाएगा। इसके लिए भी 60 बेड सुरक्षित कर लिया गया है। स्वास्थ्य विभाग ने बेडों की और संख्या बढ़ाने पर विचार-विमर्श करना शुरु कर दिया है।

'