Ghazipur: जिले में तेजी से गिर रह कोरोना संक्रमण का ग्राफ
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में कोरोना संक्रमण का ग्राफ तेजी से नीचे आ रहा है। यह सुखद संकेत है। फिलहाल की स्थिति यह है कि जिला अस्पताल में बने कोरोना वार्ड एल-2 में केवल 20 मरीज व सहेड़ी में केवल पांच मरीज भर्ती हैं। उसमें से अधिकतर की स्थिति ठीक है और वह रिकवर कर रहे हैं। ऐसे ही सब कुछ ठीक चलता रहा तो लगभग दस दिनों में मरीजों की संख्या शून्य हो जाएगी।
आज से ठीक एक महीने पहले स्थिति बहुत ही खराब थी। जिला अस्पताल व सहेड़ी में बने कोरोना वार्ड के सारे बेड भर गए थे। इसके अलावा सामान्य वार्ड में भी जगह नहीं थी। प्रतिदिन सैकड़ों मरीज जिला अस्पताल में गंभीर अवस्था में पहुंच रहे थे, लेकिन सभी को बेड नहीं मिल रहा था। बहुत से मरीजों को फर्श पर लिटाकर उपचार किया जा रहा था। बहुत से मरीज बेड व आक्सीजन न मिलने पर वापस लौट रहे थे। प्रतिदिन 20 से 25 मौतें जिला अस्पताल में हो रही थीं। इससे स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन का पूरा सिस्टम हिल गया था। हालात बेकाबू हो रहे थे, लेकिन इसके दो सप्ताह बाद स्थिति सुधरने लगी।
संसाधन भी बढ़ाए गए
कोरोना के बेकाबू हालात के दौरान स्वास्थ्य विभाग व जिला प्रशासन ने संसाधनों को बढ़ाया। अस्पतालों में बेड बढ़ाए गए, आक्सीजन सिलेंडरों की उपलब्धता बढ़ाई गई। जिला अस्पताल में एक आक्सीजन प्लांट भी शुरू कर दिया गया। कोरोना जांच कई गुना होने लगी। टीकाकरण भी तेज किया गया। सबसे अधिक काम किया कर्फ्यू ने। शारीरिक दूरी के साथ कोरोना प्रोटोकाल का पालन करने से संक्रमण का स्तर तेजी से नीचे गिर रहा है।
25 अप्रैल को जिले में संक्रमण की स्थिति :
- संक्रमित मिले : 828
- मौत : 06
- सक्रिय केस : 5627
25 मई को जिले में संक्रमण की स्थिति :
- संक्रमित मिले : 71
- मौत : 01
- सक्रिय केस : 533
कोरोना संक्रमण का स्तर काफी तेजी से नीचे आ रहा है। जिला अस्पताल के कोरोना वार्ड में इस समय 20 मरीज भर्ती हैं और सारे बेड खाली हैं। सामान्य वार्ड में भी बेड खाली पड़े हुए हैं। अब स्थिति कंट्रोल में है।- डा. राजेश कुमार, प्रभारी सीएमएस जिला अस्पताल।