Today Breaking News

Ghazipur: नवनिर्वाचित 737 प्रधानों और पंचायत सदस्यों ने ली शपथ, 27 मई को पहली बैठक

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जनपद में मंगलवार को नव निर्वाचित ग्राम 737 प्रधानों और पंचायत सदस्यों को जूम एप के जरिए वर्चुअल तरीके से पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। घर में किसी की मौत हो जाने के कारण ग्रामसभा गोविदपुर कीरत के प्रधान शपथ नहीं ले सके। वहीं शेष 500 ग्राम प्रधान भी सदस्यों की संख्या पूरी न होने के कारण शपथ से वंचित रह गए। यहां सदस्यों का चुनाव होने के बाद उन्हें शपथ दिलाई जाएगी।

कोरोना संक्रमण के चलते यहां भी शपथ समारोह का आयोजन आनलाइन तरीके से किया गया। पहले चरण में शपथ ग्रहण का यह कार्यक्रम दो दिनों तक चलेगा। शपथ ग्रहण समारोह पहली बार पूरी तरह वर्चुअल तरीके से हो रहा है। शपथ ग्रहण समारोह के लिए पंचायत भवन और प्राइमरी स्कूलों में विशेष इंतजाम किए गए थे। इसे लेकर नए निर्वाचित ग्राम प्रधान जहां अति उत्साहित रहे वहीं दोबारा ग्राम प्रधान बने लोग वर्चुअल शपथ ग्रहण के दौरान रोमांचित थे। शपथ के साथ उन्हें निगरानी समितियों की सक्रियता के प्रति भी सजग किया गया।


मनिहारी ब्लाक के 97 में से 43 ग्राम प्रधानों को और भदौरा के 44 ग्राम प्रधानों को सदस्यों सहित शपथ दिलाई गई। भदौरा विकास खंड भदौरा में 44 ग्राम प्रधानों और ग्राम पंचायत सदस्यों ने शपथ ली, जबकि शेष दो गांव शेरपुर और बकैनिया के प्रधानों को कोरम पूरा न होने के चलते शपथ नहीं दिलाई जा सकी।


देवकली ब्लाक के 66 ग्राम प्रधानों ने शपथ ली। मेंबरों की संख्या कम होने से 40 प्रधान शपथ नहीं ले पाए। सैदपुर ब्लाक अंतर्गत 98 ग्राम पंचायतों के 39 ग्रामसभा में नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों को शपथ दिलाई गई। भांवरकोल ब्लाक के 64 में से 43 ग्राम पंचायतों के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों एवं 489 ग्राम पंचायत सदस्यों को शपथ दिलाई गई। एक ग्राम पंचायत चकाहम्मद कला की नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान सीता राय के निधन हो जाने के कारण कुल 21 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों को शपथ नहीं दिलाई जा सकी। उधर जमानियां ब्लाक के 84 में से 57 ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों वे सदस्यों को शपथ दिलाई गई। मुहम्मदाबाद ब्लाक के 63 ग्राम प्रधानों को सदस्यों सहित शपथ दिलाई गई।


सबसे बुजुर्ग प्रधान ने ली शपथ

सादात : सादात ब्लाक के मुबारकपुर हरतरा के नवनिर्वाचित वयोवृद्ध प्रधान धन्नू सिंह यादव (81) ने भी गांव स्थित प्राथमिक विद्यालय में शपथ ली। ग्राम पंचायत अधिकारी प्रिया यादव ने उन्हें शपथ दिलाई। धन्नू यादव ब्लाक के सबसे उम्रदराज प्रधान चुने गए हैं। सीआरपीएफ के दरोगा पद से वर्ष 2000 में सेवानिवृत धन्नू यादव इसके पहले पिछले कार्यकाल में भी ढाई वर्ष के लिए प्रधान थे। पूर्व में इनकी पुत्रवधू प्रेमा देवी 15 वर्ष पहले गांव की प्रधान बनी थीं।


27 मई को पहली बैठक

नव निर्वाचित ग्राम प्रधानों व सदस्यों द्वारा पद व गोपनीयता की शपथ लेने के बाद अब बारी है कामकाज की। ग्राम पंचायतों की पहली बैठक 27 मई को निर्धारित की गई है। इस दौरान पहले छह समितियों का गठन किया जाएगा। प्रत्येक समिति में सात सदस्य होंगे। इसमें एक महिला, एक अनुसूचित जाति या जनजाति व एक पिछड़ी जाति के सदस्य होने चाहिए।- रमेश उपाध्याय, डीपीआरओ।

'