Today Breaking News

Ghazipur: सीएचसी पर 30 लोगों को लगा कोरोना वैक्सीन का पहला डोज

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद सीएचसी पर कोरोना टीका लगवाने के लिए सुबह ही लोग पहुंच गए। दैनिक जागरण प्रतिनिधि के बुधवार दोपहर 1:15 बजे पहुंचने पर टीकाकरण हो रहा था। कुछ देर बाद एसडीएम भारत भार्गव भी पहुंच गए। उन्होंने टीकाकरण में तेजी लाने का निर्देश दिया। शाम साढ़े चार बजे तक 30 लोगों को कोरोना का पहला डोज लगाया गया। एएनएम लालपरी सिंह ने टीकाकरण कक्ष में पंखा न चलने की शिकायत की। इस पर एसडीएम ने फर्मासिस्ट बलिराम को पंखा ठीक कराने का निर्देश दिया।

राजापुर कटया गांव के दीपक सिंह यादव व कासिमाबाद के आर्यन वर्मा टीकाकरण के लिए पहुंचे थे, लेकिन 18 वर्ष व उससे अधिक उम्र के लोगों को टीकाकरण के लिए कोई आदेश न आने से उनका टीकाकरण नहीं हुआ। कोविशील्ड के दूसरे डोज की तिथि 90 दिन होने के कारण बहुत से लोगों को टीका नहीं लग पाया। टीकाकरण कर रही एएनएम लालपरी सिंह व सुमनलता ने बताया कि अब तक 30 लोगों को टीका लग चुका है।


दोपहर में पहुंचे उपजिलाधिकारी भारत भार्गव ने सीएचसी पर टीकाकरण का जायजा लिया। अधीक्षक डा. राजेश कुमार ने बताया कि कोविशील्ड की दूसरी डोज लगाने के लिए 90 दिन की तिथि निर्धारित कर दी गई है। इस कारण कई लोग आकर लौट रहे हैं। पहली जून से 18 साल से ऊपर के लोगों का भी टीकाकरण किया जाएगा। भदौरा (गाजीपुर) : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से गांवों में वैक्सीनेशन कार्य धीमा हो गया है। कारण है वैक्सीन डोज की आपूर्ति का कम होना। बुधवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा के 11 गांवों में काम कर रही मोबाइल टीम को वैक्सीन डोज नहीं पहुंचा। इसके चलते टीका लगाने के लिए पहुंचे लोगों को लौटना पड़ा। सीएचसी भदौरा में बनाए गए वैक्सीनेशन सेंटर पर दर्जनों लोग वैक्सीन लगाने पहुंचे,लेकिन यहां केवल 20 लोगों को ही वैक्सीन डोज लगाई गई। नए लाभार्थियों को बिना टीका लगाए लौटना पड़ा। वैक्सीनेशन कर रही मोबाइल टीम में बारा को छोड़ कर 10 ऐसे गांव रहे जहां वैक्सीन नहीं पहुंची। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भदौरा में अब तक 10 हजार 200 लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है।


बुधवार को चले वैक्सीनेशन ड्राइव में सीएचसी भदौरा में 20 लोगों को, जबकि बारा में 40 लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई। क्षेत्र के मिश्रवलिया, देवकली, सिहानी, पथरा, भकसी, धनाड़ी, पचौरी, भतौरा, ताजपुरकुर्रा, बकसड़ा में वैक्सीनेशन नहीं हुआ। जिले से ही वैक्सीन की आपूर्ति कम आ रही है। 11 गांवों में काम कर रही मोबाइल टीम में केवल बारा को 40 वैक्सीन की डोज उपलब्ध हो पाई, अन्य जगहों पर जांच आदि का काम चला।

'