बाहुबली नेता मोहम्मद शहाबुद्दीन अभी जिंदा है...बोला जेल प्रबंधन
गाजीपुर न्यूज़ टीम, मुजफ्फरपुर. सिवान के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन केे निधन की सूचना अफवाह निकली। इसके बाद मुजफ्फरपुर के राजद कार्यकर्ताओं व समर्थकों ने राहत की सांस ली है। वे पिछले दिनों कोरोना वायरस से संक्रमित हो गए थे। उसके बाद उनका इलाज दिल्ली केे एम्स में चल रहा है। शनिवार की सुबह इसकी अफवाह फैल गई थी। हालांकि बाद में अस्पताल प्रबंधन और जेल प्रबंधन ने इस खबर का खंडन किया। इसके बाद उनके स्वजनों ने राहत की सांस ली।
सिवान के पूर्व सांसद और राजद के बाहुबली नेता के रूप मेें अपनी पहचान रखने वाले मोहम्मद शहाबुद्दीन का कई रूपों में मुजफ्फरपुर से जुड़ाव रहा है। सबसे ताजा जुड़ाव की बात करें तो अभी उनसे जुड़े एक मामले की सुनवाई मुजफ्फरपुर में हो ही रही है। जिसके वे प्रमुख अभियुक्ताों में एक हैं। यह मामला है सिवान के ही पत्रकार राजदेव रंजन की हत्या का। इसकी सुनवाई के दौरान कई बार वे दिल्ली के तिहाड़ जेल से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से पेश हुए थे।
मुजफ्फरपुर से शहाबुद्दीन के जुड़ाव की पहली चर्चा उस समय सुर्खियों में आई थी जब उन्होंने जेल में बंद रहते हुए यहां के एसकेजे लॉ कॉलेज से कानून की पढ़ाई पूरी की थी। इसकी परीक्षा में शामिल होने यहां आए भी थे। उस समय इसकी खूब चर्चा हुई थी। हाल के दिनों में एक बार फिर सिवान के इस बाहुबली नेता का मुजफ्फरपुर से जुड़ाव को लेकर चर्चा हुई थी। यह मामला था उनके भागलपुर सेंट्रल जेल से रिहा होकर सिवान लौटने का। दरअसल, दिल्ली के तिहाड़ जेल जाने से पहले भागलपुर सेंट्रल जेल से सड़क मार्ग से सिवान जा रहे थे। जब उनका काफिला मुजफ्फरपुर पहुंचा तो मनियारी टोल प्लाजा पर उनसे बिना टैक्स वसूले ही काफिले को जाने दिया गया। जिसके बाद पूरा विवाद गहरा गया था। बाद में इस मामले की जांच भी करवाई गई थी। हालांकि राजनीतिक रूप से यहां उनकी सक्रियता नहीं के बराबर ही रही है।