Today Breaking News

पिता के भूमि बेचने की जिद से नाराज पुत्र ने पिता को मार डाला

गाजीपुर न्यूज़ टीम, मिर्जापुर. पिता पुत्र के रिश्‍तों में जमीन को लेकर हुए विवाद का मामला इतना गहरा गया कि आखिरकार पुत्र ने पिता को ही मार डाला। मामले की जानकारी होने के बाद परिजनों में हडकंप मच गया। सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू की तो जमीनी विवाद का मामला सामने आया।

यह था मामला

हलिया थाना क्षेत्र के नौगवां के गुलपुर मजरे में पुत्र ने भूमि को बेच रहे पिता को कुल्हाड़ी से वार कर मौत के घाट उतार दिया। मौके पर सीओ लालगंज उमाशंकर ने पहुंचकर घटना की जांच की। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। क्षेत्र के नौगवां के मजरे गुलपर निवासी कल्लन कोल (45) को पहली पत्नी का बड़ा पुत्र रामबाबू ने शनिवार को घर अकेले रह रहे पिता को खाना बनाते समय कुल्हाड़ी से कई जगह वार कर मौत के घाट उतार दिया। घटना के समय कल्लन अकेले घर में थे।


जमीन बेचने की जिद ने कराया रक्‍तपात

कल्लन के नाम से दस बिस्वा भूमि थी। जिसे कल्लन बेच रहे थे। जमीन के नाम पर पैसा लेकर मोटरसाइकिल भी खरीद लिया था। बेटा भूमि बेचने से पिता को मना कर रहा था । नही मानने पर उनकी हत्या कर दी। मृतक की पहली पत्नी का पुत्र रामबाबू है । पहली पत्नी को मृतक का बड़े भाई श्रीराम ने रख लिया है। पहली पत्नी के दोनों पुत्र अपने माता के साथ ही दूसरे घर में रहे थे जिससे मृतक ने दूसरी शादी कर लिया है। मृतक की दूसरी पत्नी दो माह से अपने माइके में रह रही है। मृतक की दूसरी पत्नी से एक आठ वर्ष का पुत्र तथा पांच वर्ष की पुत्री है।घटना की जानकारी पर सीओ लालगंज उमाशंकर सिंह,प्रभारी निरीक्षक राजेश कुमार सिंह, एसआई सुनील कुमार, सुभाष सिंह, गंगासागर सिंह ने मौके पर पंहुचकर घटना के संबंध में ग्रामीणों से जानकारी लिया ।

'