Ghazipur: गाजीपुर जनपद में सग्गा प्याज की खेती पर किसानों को मिलेगा अनुदान, 50 हेक्टेयर प्याज लगाने का लक्ष्य
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जनपद में अब खरीफ सीजन में भी प्याज की खेती करने के लिए किसानों को प्रोत्साहित किया जाएगा। इसके लिए किसानों को उन्नत बीज के साथ ही शासन की ओर से 12500 रुपये प्रति हेक्टेयर अनुमन्य अनुदान देने का निर्णय लिया गया है। इसके लिए जनपद को 50 हेक्टेयर का लक्ष्य मिला है। किसानों का पंजीयन शुरु कर दिया गया है। जो किसान इस योजना का लाभ लेना चाहते हैं वह कार्यालय में अपने दस्तावेज खतौनी, आधार कार्ड, बैंक पासबुक के साथ पंजीयन करा सकते हैं।
जिले में रबी के सीजन में 800 से 900 हेक्टेयर में किसान प्याज की खेती करते हैं। वहीं खरीफ सीजन में जिले में किसान 150 से 200 हेक्टेयर क्षेत्रफल में ही प्याज की खेती करते हैं। व्यवसायिक स्तर पर प्याज की खेती नहीं होने के कारण जनपद की मंडियों में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, राजस्थान से प्याज आता है। अब प्रदेश सरकार किसानों को रबी के साथ ही खरीफ सीजन में भी प्याज की खेती करने के लिए प्रोत्साहित कर रही है। उद्यान विभाग किसानों को प्याज का उन्नत बीज देने के साथ ही 12500 रुपये प्रति हेक्टेयर की दर से अनुदान भी देगा। खरीफ की प्याज की खेती के लिए जून माह के अंत या जुलाई में प्याज के पौध की रोपाई कर दी जाएगी।
बोले अधिकारी : अभी तक जनपद में अधिकांश रबी सीजन में ही प्याज की खेती होती रही है। प्याज की किल्लत को दूर करने के लिए उद्यान विभाग किसानों को खरीफ सीजन में खेती करने के लिए प्रति हेक्टेयर 12500 रुपये का अनुदान देगा। इसके लिए किसानों का चयन किया जा रहा है। जनपद को 50 हेक्टेयर का लक्ष्य दिया गया है। - डा. शैलेन्द्र दुबे, जिला उद्यान अधिकारी।