Today Breaking News

Ghazipur: जिले में बिना आक्सीजन दौड़ रहीं एंबुलेंस, कई घंटे लाइन लगाने के बाद भी नहीं रहा सिलेंडर

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिले में आक्सीजन की कमी का आलम यह है कि अस्पताल तो छोड़िए, एंबुलेंस तक को पर्याप्त नहीं मिल पा रहा है। जिला अस्पताल में वैसे तो दर्जनों निजी एंबुलेंस खड़ी हैं, लेकिन एक-दो को छोड़ किसी के पास आक्सीजन नहीं है। बाजार में आक्सीजन कि किल्लत का प्रभाव उन पर भी पड़ा है। एंबुलेंस संचालकों का कहना है कि जो सिलेंडर पहले 250 रुपये में रिफिल होता था, वह अब पांच सौ रुपये में हो रहा है। वह भी मुश्किल से मिल रहा है दो-दो घंटे लाइन लगाने के बाद। ऐसे में बिना आक्सीजन के ही मरीज ले जाना पड़ रहा है।

102 और 108 एंबुलेंस के बाद भी जिला अस्पताल में दर्जन भर निजी एंबुलेंस मरीजों को सेवा देती हैं। पहले सभी एंबुलेंस आक्सीजन सिलेंडर से लैस हुआ करती थीं। जिस मरीज को जैसी आवश्यकता पड़ती थी, वैसे उसका उपयोग करता था। इधर, कोरोना महामारी में आक्सीजनयुक्त एंबुलेंस की मांग काफी बढ़ गई है। एंबुलेंस उपलब्ध तो हो रही हैं लेकिन बिना आक्सीजन की, जिससे मरीजों को ले जाना मुश्किल हो रहा है। एंबुलेंस संचालक मुन्ना यादव व जावेद ने बताया कि पहले आसानी से सिलेंडर रिफिल हो जाता था, लेकिन अब कई घंटे लाइन लगानी पड़ रही है और अधिक पैसे भी देने पड़ रहे हैं।

'