Ghazipur: अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे सो रहें वृद्ध को रौंदा, मौत
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के खोजवा गांव के पास स्थित जलालाबाद-मरदह मार्ग पर मंगलवार की देर रात तेज रफ्तार एक कार सड़क किनारे स्थित में सो रहे वृद्ध को रौंदने के बाद जेनरेटर से टकराकर खड़ी हो गई।
दुर्घटना के बाद कार छोड़कर भाग रहे एक व्यक्ति को ग्रामीणों ने पकड़ लिया, जबकि दूसरा फरार हो गया। उपचार के लिए ले जाते समय वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस ने शव, व्यक्ति के साथ ही कार को कब्जे में ले लिया। दुल्लहपुर क्षेत्र के खोजवा गांव में जलालाबाद-मरदह मार्ग पर सड़क किनारे स्थित झोपड़ी में सुग्रीव चौहान (55) मंगलवार की रात सोया था। करीब नौ बजे तेज रफ्तार कार झोपड़ी सहित सुग्रीव को रौंदते हुए आगे रखे जेनरेटर से टकराकर खड़ी हो गई।
तेज आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीणों की नींद टूट गई। लोग मौके के लिए दौड़ पड़े। देखा कि गंभीर रूप से घायल वृद्ध कराह रहा था। इसी दौरान लोगों की नजर कार पर पड़ी। कार से दो लोग निकल भागे, जिन्हें ग्रामीणों ने दौड़ा लिया। कुछ दूर जाने पर एक व्यक्ति को पकड़ लिया, जबकि दूसरा भाग निकला। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गए। घायल को उपचार के लिए मऊ ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही मौत हो गई। कार से बीयर की तीन बोतल मिली, जिससे लोग यह आशंका जता रहे थे कि चालक नशे में था।
घटना से घर में कोहराम मच गया। मृतक की पत्नी सीताबी सहित परिवार के अन्य सदस्य चीख-पुकार करने लगे। मृतक की तीन लड़कियां है। सभी की शादी हो चुकी है। वह लोहे का कार्य कर परिवार की जीविका चलाता था। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक पन्नेलाल ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। कार सवार व्यक्ति के साथ ही कार को कब्जे में ले लिया गया है। मृतक के पुत्र सुशील की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।