Today Breaking News

डीजल 85 तो पेट्रोल पहुंचा 91 के पार, इससे पहले जनवरी में बढ़ा था भाव

गाजीपुर न्यूज़ टीम, वाराणसी. पिछले कई माह से 89 रुपये से कुछ पैसे अधिक प्रति लीटर पर ही अटके रहे पेट्रोल की धार में अब धार आ गई है। कुछ दिन पहले ही काशी में पेट्रोल का भाव 90 के ऊपर पहुंच और सोवार से 91 रुपये प्रति लीटर को भी पार कर लिया है। यही नहीं डीजल भी शनिवार की रात से ही 85 रुपये प्रति लीटर से ऊपर उठ गया है। सोमवार से ही डीजल-पेट्रोल में आग लगी है। हर दो-तीन दिन में डीजल-पेट्रोल में आ लग रही है। 

18 जनवरी को डीजल का भाव 76.42 रुपये था तो पेट्रोल का भाव 85.51 रुपये प्रति लीटर था। इसके बाद बढ़कर पेट्रोल 89 रुपये के पास पहुंच गया। पांच मई तक पेट्रोल का भाव 89.72 रुपये या इसके आसपास रहा। वहीं डीजल भी 82.46 रुपये प्रति लीटर या उसके आसपास ही रहा। इसके बाद 15 मई से दोनों में ही बढ़ावा शुरू हो गया।  15 मई को पेट्रोल का भाव बढ़कर 90 और डीजल का भाव 84 के पार पहुंच गया। धीरे-धीरे पेट्रोल अब 91 तो डीजल 85 रुपये प्रति लीटर के पार पहुंच गया है।


इससे प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मंडल की प्रदेश महासचिव एवं किसान सेवा केंद्र नियरडीह की अधिष्ठाता मनीषा जैन बताती हैं कि पेट्रोलियम पदार्थाें का भाव हाल के कुछ दिनों में बढ़ना शुरू हुआ है। इससे पहले फरवरी से मई की शुरूआत तक पेट्राल का भाव लगभग स्थिर हो गया था। अब जिस तरह से मूल्य में बढ़ाव रहा है इससे लग रहा है कि डीजल 90 व पेट्रोल 100 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच सकता है। हालांकि पेट्रोल का भाव फरवरी से ही कई राज्यों में 100 रुपये प्रति लीटर से अधिक में बिक रहा है।


'