Ghazipur: गंगा में कतई प्रवाहित न किए जाएं शव : नोडल अधिकारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर.जनपद के नोडल अधिकारी समीर वर्मा ने बुधवार को विभिन्न घाटों एवं अंत्येष्टि स्थलों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने वहां अंतिम संस्कार के लिए आने वाले शवों और व्यवस्था का जायजा लिया। सख्त निर्देश दिया कि किसी भी हाल में गंगा में शव प्रवाहित न किए जाएं।
निगरानी समितियों से ली जानकारी
बैकुंठ धाम (श्मशान घाट) गाजीपुर पहुंच कर उन्होंने उपस्थित लोगों से अंत्येष्टि स्थलों पर आ रहीं समस्याओं के बारे में पूछा। वहीं बाबत निगरानी समिति से एवं स्वयं सहायता समूह से प्रतिदिन आने वाले शवों की जानकारी ली।
अधिक मूल्य पर लकड़ी बेचने पर कार्रवाई
उन्होंने बताया कि अंत्येष्टि स्थलों पर लकड़ियों का रेट निर्धारित है, कोई उससे अधिक मूल्य पर लकड़ी न बेचे। इसके अलावा स्वयंसेवी संस्थाओं द्वारा भी निश्शुल्क लकड़ियां उपलब्ध कराई जा रही हैं। गरीब व असहाय व्यक्तियों को शासन द्वारा शव की अंत्येष्टि के लिए 5000 रुपये की धनराशि उपलब्ध कराई जा रही है। इसके लिए टीम लगाई गई है।
कोरोना गाइड लाइन का पालन करने का दिया निर्देश
उन्होंने उपस्थित अधिकारियों को सख्त निर्देश दिया कि गंगा नदी में किसी के द्वारा शवों को जल प्रवाहित नहीं किया जाए। इस पर विशेष निगरानी रखी जाए। उन्होंने अधिक से अधिक टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करने को कहा। कोरोना प्रोटोकाल का पालन कराने का निर्देश दिया।
नोडल अधिकारी ने पोस्ता घाट से ही जल मार्ग द्वारा तहसील जमानियां में प्रवेश किया। वहां बलुआ घाट से होते हुए रामपुर पट्टी, सरनाम व खानपुर गांव का निरीक्षण किया। साथ में जिलाधिकारी एमपी सिंह एवं पुलिस अधीक्षक डा. ओमप्रकाश सिंह भी रहे।