Ghazipur: ठगों ने खाते से उड़ाए 74 हजार रुपये
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. एटीएम से पैसा निकालने गए खाताधारक के खाते से दो किस्तों में 74 हजार 390 रुपये फर्जीवाड़ा करके ठगों द्वारा निकाले का मामला प्रकाश में आया है।
बुुधवार की देर शाम पीड़ित ने ऑनालाइन मुकदमा दर्ज कराया है। नगर के वार्ड नंबर तीन निहालनगर निवासी पीड़ित हेमंत कुमार पांडेय ने बताया कि वह शहर के महुआबाग स्थित यूबीआई के एटीएम से 1500 निकालने गए थे, लेकिन पैसा नहीं मिला। दूसरी बार पुन: एटीएम से पैसा निकलने के बाद स्टेटमेंट में पहली बार निकाला गया पैसा भी खाता से कट गया था। उन्होंने इसकी शिकायत यूबीआई कस्टमर केयर नंबर 8061817110 पर किया, लेकिन पैसा खाते में वापस नहीं आया।
इस पर भुक्तभोगी ने पुन: बीते 25 अप्रैल को शिकायत दर्ज कराया तो यूबीआई के कस्टमर केयर ने कमप्लेन नंबर 3295120357 दिया और कहा कि एक हफ्ते में पैसा खाते में चला जाएगा। हफ्तों बाद भी पैसा खाते में न आने पर भुक्तभोगी ने बुधवार की शाम को यूबीआई कस्टमर केयर के नंबर पर फोन किया तो उधर से ठगों ने भुक्तभोगी के नंबर पर ओटीपी भेजा। ठगों द्वारा ओटीपी नंबर भुक्तभोगी से पूछकर खाते से पहली बार में 49 हजार 813 रुपये और दूसरी बार में 24 हजार 980 रुपये उड़ा दिया। पीड़ित ने ऑनलाइन एफआईआर दर्ज कराई है।