Ghazipur: रजिस्ट्रेशन कराकर लगवाये कोरोना का टीका - जिलाधिकारी
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह ने सूचित किया है कि वर्तमान में 45 वर्ष से ऊपर के सभी व्यक्तियो का कोविड-19 टीकाकरण का कार्यक्रम जनपद मे चल रहा है, किन्तु अभी तक काफी संख्या मे लोग टीकाकरण के लिए शेष है।
ऐसे मे यह आवश्यक हो गया है कि लोगो मे जन जागरूकता पैदा की जाय, लोगो का वैक्सीनेशन हेतु रजिस्ट्रेशन कराया जाय और निर्धारित तिथियों मे गॉव के निर्धारित स्थलों पर टीकाकरण की कार्यवाही सुनिश्चित करायी जाय। इसके लिए ग्राम पंचायतवार स्थान एवं तिथियों का निर्धारण किया जा चुका है। जैसा कि टीकाकरण से जुड़े सभी सम्बन्धित अधिकारीगण को दिनांक 28.05.2021 को शिविर कार्यालय पर आहूत बैठक में अवगत कराया जा चुका है। रजिस्ट्रेशन गावों मे स्थापित जन सेवा केन्द्रो के माध्यम से निःशुल्क कराये जाने है।
उन्होने मुख्य चिकित्याधिकारी/ जिला विकास अधिकारी/जिला पूर्ति अधिकारी/ जिला पंचायत राज अधिकारी/ जिला कार्यक्रम अधिकारी /जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी/ समस्त उपजिलाधिकारी /खण्ड विकास अधिकारी/ समस्त अधिशासी अधिकारी, न0पा0प0 /न0पं0 जनपद गाजीपुर को निर्देशित किया है कि आप अपने विभाग के शिक्षा मित्र/अध्यापक, ग्राम पंचायत सचिव, आंगनवाड़ी कार्यकत्री/ सहासिका, कोटेदार, लेखपाल, आशा आदि के माध्यम से प्रत्येक गांव/ नगर पालिका परिषद /नगर पंचायत के 45 वर्ष से ऊपर ऐसे व्यक्तियों, जिनका टीकाकरण कराया जा सकता है, उन सभी का रजिस्ट्रेशन जन सेवा केन्द्रों पर निःशुल्क कराया जाना सुनिश्चित करें और निर्धारित तिथि/स्थलों पर उन्हे बुलाकर टीकाकरण सुनिश्चित करायें।