घर बैठे 15 मिनट में होगी कोरोना की जांच, इसी हफ्ते बाजार में आ जाएगी कोविसेल्फ किट- कीमत मात्र 250 रुपये
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गोरखपुर। अब कोरोना की जांच घर में ही हो जाएगी। इसी हफ्ते थोक दवा मंडी भालोटिया मार्केट में कोरोना संक्रमण की एंटीजन जांच के लिए किट आ जाएगी। कोविसेल्फ नाम से 250 रुपये की इस किट से जांच में काफी आसानी हो जाएगी। किट पर बने बारकोड को मोबाइल फोन में डाउनलोड माइलैब एप से स्कैन कर रिपोर्ट आसानी से पायी जा सकेगी।
पाउच किट में यह है
- पहले से द्रव से भरा ट्यूब
- स्टेराइल नेजल स्वाब
- टेस्ट कार्ड
ऐसे करें जांच
- एक छोटा बैग, जांच प्रक्रिया पूरी होने के बाद किट समेत सभी सामान इसी में रख देना है।
- Mylab एप स्मार्टफोन में इंस्टाल करें, सभी जानकारी भरें।
- पाउच से किट निकालें, इस पर बने बार कोड को एप में इंस्टाल करें।
- पाउच से स्टेराइल नेजल स्वाब निकालें।
- स्वाब का प्लास्टिक वाला हिस्सा हाथ में पड़कें और नाक के दोनों छिद्र में बारी-बारी से दो से तीन सेंटीमीटर अंदर ले जाएं। दोनों छिद्र में पांच-पांच बार स्वाब लें।
- नाक से इकट्ठा स्वाब को पहले से द्रव से भरे ट्यूब में डालें।
- स्वाब ट्यूब के निचले हिस्से तक ले जाएं, फिर ठीक से मिला लें।
- नेजल स्वाब के बीच के हिस्से में टूटने की जगह बनी है। इसे वहीं से तोड़ दें। इससे स्वाब वाला हिस्सा ट्यूब में चला जाएगा।
- ट्यूब के ऊपरी हिस्से को ठीक से बंद कर दें।
- ट्यूब से दो बूंद द्रव किट के गोल वाले हिस्से में डालें।
- 15 मिनट में परिणाम दिख जाएगा।
- यदि 20 मिनट में परिणाम दिखता है तो इसे गलत माना जाता है।
- 15 मिनट में मोबाइल फोन पर रिपोर्ट आ जाएगी।
- यदि किट में सी व टी बिंदु लाल है तो रिपोर्ट पाजिटिव और यदि सिर्फ सी बिंदु ही लाल है तो रिपोर्ट निगेटिव है।
- मोबाइल फोन से रिपोर्ट डाउनलोड भी की जा सकती है।
इसी हफ्ते कोविसेल्फ की एंटीजन किट बाजार में आ जाएगी। यह आइसीएमआर से प्रमाणित है और इससे घर बैठे कोरोना की जांच की जा सकेगी। बाजार में इसकी आसानी से उपलब्धता सुनिश्चित की जाएगी। - योगेंद्र नाथ दुबे, अध्यक्ष, दवा विक्रेता समिति।