Ghazipur: पहली जून से शुरु होगा 18 प्लस का टीकाकरण
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. गाजीपुर जिले में एक जून से 18 से 44 वर्ष के लोगों का कोविड टीकाकरण शुरु हो जाएगा। वैक्सीनेशन को लेकर दस सेंटरों को चिह्नित कर तैयारियों को अंतिम रुप देने में महकमा जुटा हुआ है। आनलाइन पंजीकरण कराने वालों को ही टीका लगेगा।
सभी सेंटरों को मिलाकर एक हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य है। एसीएमओ डा. उमेश कुमार ने बताया कि इस आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण को लेकर स्थल का चयन कर लिया गया है। जनपद न्यायालय तथा सूचना एवं जनसंपर्क विभाग कार्यालय पर टीकाकरण होगा। इसके साथ ही सरकारी कार्यालयों के लिए दो सत्र आयोजित किए जाएंगे। वहीं अभिभावक स्पेशल को भी टीकाकरण सेंटर के लिए दो सत्र का आयोजन किया जाएगा, जिसमें 12 वर्ष से कम आयु के बच्चों के माता-पिता का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा।
इसके लिए उन्हें पंजीकरण एवं टीकाकरण के समय अपने बच्चे की उम्र 12 वर्ष से कम होने का प्रमाण देना होगा। इसके साथ ही नगरीय क्षेत्र के लिए भी टीकाकरण सेंटर का भी आयोजन किया जाना है। नगरीय क्षेत्र के लिए भी एक-एक सेंटर का आयोजन सुनिश्चित किया जाना है, जिसमें 100 लोगों का टीकाकरण सुनिश्चित किया जाएगा। ग्रामीण क्षेत्र के लिए भी कोविड-19 टीकाकरण सेंटर स्थापित किए जाएंगे, जिसमें कम से कम 100 लोगों का टीकाकरण किया जाएगा। इसको लेकर स्वास्थ्य विभाग की ओर से तैयारी शुरु कर दी गई है, जिससे वैक्सीनेशन अभियान के दौरान किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।