Ghazipur: कोरोना संक्रमितों की मौत के बढ़ते आंकड़ों से ग्रामीण खौफजदा
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. संक्रमितों की मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ने से ग्रामीण क्षेत्रों में खौफ है। हालत यह है कि गांवों में कैंप लगाकर जांच एवं दवा वितरण तो दूर दवा का भी छिड़काव नहीं कराया जा रहा है।
ऐसे में यहां संक्रमण का खतरा मंडरा रहा है। पॉजिटिव मिलने के बाद भी न तो इलाके को हॉटस्पाट घोषित किया जा रहा और न ही आवागमन पर रोक लगाई जा रही है। नायकडीह निवासी रामकृष्ण सिंह ने बताया कि गांव में पूर्व प्रधान प्रतिनिधि सहित दर्जनों लोगों की मौत होने के बाद इसकी जानकारी प्रशासनिक अधिकारियों को दी गई। इसके बाद भी गांव को सैनिटाइज नहीं कराया गया। जबकि मौत का सिलसिला जारी है।
अमेहता के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान राकेश मिश्रा ने बताया की स्थिति यह है कि मौत के बढ़ रहे आंकड़ों के बावजूद भी राहत बचाव को लेकर कोई सार्थक कदम नहीं उठाया जा रहा है। एसडीएम एवं खंड विकास अधिकारी से गांव को सेनेटाइज एवं कैंप लगाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कराने के साथ दवा वितरण की मांग की गई, लेकिन स्थिति जस की तस बनी हुई है। ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से गुहार लगाई है।