Ghazipur: ऑक्सीजन की कमी से कोरोना संक्रमित की मौत, परिजनों का हंगामा, मारपीट
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. सैदपुर सीएचसी पर ऑक्सीजन लेवल कम होने पर उपचार के लिए पहुंचे एक मरीज की शुक्रवार की सुबह साढ़े आठ बजे मौत हो गई। आक्रोशित परिजनों ने जमकर हंगामा किया और डाक्टरों पर ऑक्सीजन सिलिंडर उपलब्ध नहीं कराने का आरोप लगाया।
सूचना पर पहुंचे एसडीएम विक्रम सिंह ने समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। साथ ही जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया देवकली ब्लाक के मऊपारा गांव के एक मरीज की हालत खराब और ऑक्सीजन लेवल कम होने पर परिजन उसे सीएचसी सैदपुर लेकर आए। वहां उपलब्ध ऑक्सीजन सिलिंडर पहले से एक मरीज को लगाकर उपचार किया जा रहा था। उसका ऑक्सीजन लेवल कुछ ठीक होने पर डाक्टरों ने इस मरीज का उपचार शुरु किया। लेकिन कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। गुस्साए परिजनों ने हंगामा करने के साथ डाक्टरों एवं स्वास्थ्य कर्मियों से कहासुनी के बाद मारपीट की। इससे सीएचसी पर भगदड़ की स्थिति बन गई। सूचना पर एसडीएम और सीओ पुलिस कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचे और समझा-बुझाकर मामला शांत कराया। उधर, इधर मृतक के भाई ने आरोप लगाते हुए एसडीएम को पत्रक सौंपकर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया।