Ghazipur: द्वारपूजा पर पवनी को नेग देने के विवाद में जमकर लातघूसे व डंडे चले
गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. कासिमाबाद थाना क्षेत्र के बढ़ईपुर में शुक्रवार की रात शादी समारोह में द्वारपूजा पर पवनी को नेग देने के विवाद में दोनों पक्षों में जमकर लातघूसे व डंडे चले। मामला इस कदर बिगड़ गया कि घरातियों को पुलिस बुलानी पड़ी और पुलिस की मौजूदगी में दो घंटे की पंचायत के बाद शादी की रस्म को पूरा कराया गया।
बड़ईपुर गांव के प्रभु चौहान के यहां से बलिया जिले के कारो गांव से बारात आयी थी। घराती जनवासे में ठहरे बारातियों की आवभगत में लगे थे। दरवाजे पर मंगल गीतों के बीच द्वारपूजा की रस्म निभायी जा रही थी। सब कुछ ठीक-ठाक से चल रहा था, कि बारातियों में शामिल कुछ लोग नशे में धुत होकर पवनी के लेन-देन में शादी की रस्म करा रहे पुरोहित ब्राह्मण से उलझ गए। बताया जाता है कि इसमें खासतौर से दूल्हे के नजदीकी रिश्तेदार ही नशे में धुत होकर के पुरोहित सहित पवनियों को गाली देने लगे। जो घराती पक्ष के लोगों को नागवार लगने लगा।
फिर क्या था, इसे लेकर कुछ ही देर में बाराती व घराती लात-घूसा के साथ लाठी-डंडा चलने लगे। मारपीट के घटना की जानकारी पूरे गांव में फैल गयी। मारपीट होता देख बाराती अपने को बचाते हुए धीरे-धीरे अपने साधनों से वहां से खिसकने लगे। फिर गांव के कुछ बुद्धिजीवी वहां पहुंचकर बचे दूल्हे व उनके रिश्तेदारों का मान-मनौव्वल करने लगे, लेकिन बात नहीं बनी। इस बीच डायल 112 को भी इसकी सूचना दे दी गयी, जहां कासिमाबाद पुलिस मौके पर पहुंच गयी। इस इस बीच दूल्हे उसके परिजन शादी करने से इनकार कर दिये। कुछ देर बाद मौके पर पहुची पुलिस ने दो घंटे तक पंचायत करने के बाद रात करीब 2 बजे के बाद शादी की रस्म को पूरा कराया। शादी की रस्में पूरी होने तक पुलिस मौके पर डटी रही। शादी पूरी होने के बाद लड़की की विदाई करायी गयी।