Today Breaking News

क्‍या एक आशिक की हाय छीन लेगी CM नीतीश की कुर्सी! मामला जान कर चौंक जाएंगे आप

गाजीपुर न्यूज़ टीम, पटना. सियासत में कुर्सी गणित का खेल है, जिसके पास बहुमत, वही शहंशाह। लेकिन क्‍या एक 'सच्‍चे आशिक' की हाय के कारण मुख्‍यमंत्री मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार की कुर्सी चली जाएगी? क्‍या इस कारण वे दोबारा मुख्‍यमंत्री नहीं बन सकेंगे? ऐसा हम नहीं, एक निराश आशिक का कहना है, जिसकी गर्फफ्रेंड की आज किसी और से शादी होने जा रही है। मुख्‍यमंत्री ने इस शादी को रोकने के लिए लॉकडाउन में शादियों पर ही प्रतिबंध लगा देने की आशिक की गुहार की अनसुनी जो कर दी है।

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने बीते गुरुवार को बिहार में कोरोनावायरस संक्रमण की रफ्तार रोकने के लिए लॉकडाउन के 25 मई तक विस्‍तार की घोषणा की थी। इसे लेकर उन्‍होंने ट्वीट किया था। इस ट्वीट पर रिप्‍लाई करते हुए बिहार के एक युवक पंकज कुमार गुप्‍ता ने उनसे लॉकडाउन के दौरान शादियों पर रोक लगाने की मांग रखी। कारण यह कि इससे 19 मई को होने जा रही उसकी गर्लफ्रेंड की शादी रुक जाएगी।

सच्‍चे आशिक की आह लगेगी, फिर नहीं बनेंगे मुख्‍यमंत्री

मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने जब पंकज की गुहार का संज्ञान नहीं लिया तो उसने फिर एक ट्वीट कर उन्‍हें कभी माफ नहीं करने की बात कही। पंकज ने लिखा कि मुख्‍यमंत्री ने उसकी बातों का संज्ञान नही लिया, जिस कारण उसकी गर्लफ्रेंड की शादी 19 मई को सुनिश्चित हाे गई है। कभी माफ नहीं करने की बात करते हुए उसने आगे लिखा है कि उन्‍हें एक सच्चे आशिक की हाय लगेगी और वे दोबारा बिहार के मुख्‍यमंत्री नही बनेंगे।

आज ही है गर्लफ्रेंड की शादी, उसके लिए भी किए ट्वीट

पंकज के ट्वीट के अनुसार उसकी गर्लफ्रेंड की आज ही शादी है। इसे लेकर उसने उसके लिए दो निराशा भरे शायराना ट्वीट भी किए हैं। साथ ही गर्लफग्रेंड को मिस करने की बात भी लिखी है।


गर्लफ्रेंड ने भी दिया जवाब: अपनी मर्जी से कर रही शादी

सवाल उठता है कि इस मामले में गर्लफ्रेंड का क्‍या कहना है? पंकज के मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के शादी रोकने के आग्रह पर किसी नव्‍या कुमारी ने जवाब दिया है। खुद को उसकी गर्लफ्रेंड बताते हुए उसने लिखा है कि जब पंकज उसे छोड़ कर किसी पूजा से बात करने गया था, तब वह बहुत रोती थी। आज वह खुशी से शादी कर रही है, इसलिए वह इसे रोकने की काेशिश न करे। आगे उसने इमोशनल होते हुए अपने ब्‍वॉडफ्रेंड को शादी में बुलाया भी है।

ट्विटर पर छाया हुआ है यह मामला

यह मामला मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार के ट्वीट पर पंकज के ट्वीट के साथ सुर्खियों में आया। पंकज की गर्लफ्रेंड की शादी रुकवाने की मांग ट्विटर पर छा गई। इसके बाद कई यूजर्स ने भी उसके समर्थन या विरोध में ट्वीट किए। आगे मामले में नए मोड़ आते गए। पहले गर्लफ्रेंड ने जवाब दिया, फिर पंकज ने भी उसके लिए ट्वीट किए। पंकज ने मुख्‍यमंत्री के लिए भी ट्वीट कर अपनी निराशा जाहिर की। यहां एक बात और स्‍पष्‍ट कर दें कि हम पंकज व उसकी गर्लफ्रेंड तथा इस पूरी कहानी की की सत्‍यता की पुष्टि नहीं कर रहे हैं। हम केवल यह बता रहे हैं कि ऐसा एक मामला ट्विटर पर छाया हुआ है।

'