मुख्यमंत्री योगी कल आएंगे आजमगढ़, इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर और मेडिकल कालेज जाएंगे
गाजीपुर न्यूज़ टीम, आजमगढ़. वैश्विक महामारी कोरोना की दूसरी लहर में संक्रमित मरीजों को क्या सुविधाएं मिल रहीं हैं और जिला प्रशासन की तरफ से अब क्या इंतजाम किए जा रहे हैं, उसका जायजा लेने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को जिले में आ रहे हैं।
अभी उनका प्रोटोकाल नहीं आया है, लेकिन मुख्यमंत्री का हेलीकाप्टर से दोपहर 12 बजे बाद पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचने की संभावना है। वहां से शहर में रैदाेपुर स्थित इंटीग्रेटेड कोविड कमांड सेंटर का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद पुलिस लाइन पहुंचेंगे। जहां से हेलीकाप्टर द्वारा राजकीय मेडिकल कालेज चक्रपानपुर जाएंगे। वहां मरीजों से मिलने के बाद चिकित्सा सुविधाओं का जायजा लेंगे। मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियों के संबंध में मंडलायुक्त विजय विश्वास पंत, जिलाधिकारी राजेश कुमार, पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने राजकीय मेडिकल कॉलेज चक्रपानपुर (पीजीआइ) का निरीक्षण किया गया।
कमिश्नर ने हॉस्पिटल के अंदर साफ-सफाई और सैनिटाइजेशन कराने के निर्देश दिए। मरीजों से बातचीत कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कोविड-19 से संक्रमित मरीजों के लिए आरक्षित वार्डों में जाकर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश प्रधानाचार्य डाॅ.आरपी शर्मा को दिए। जिलाधिकारी राजेश कुमार ने सीएम के दौरे की पुष्टि की है।