Ghazipur: जमानियां और रेवतीपुर ब्लाक के जिला पंचायत सदस्‍यों के जीत हार का विवरण

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जमानियां व रेवतीपुर ब्‍लाक के जिला पंचायत सदस्‍यो का विवरण निम्‍न है। जिसमें जमानियां प्रथम से विजेता कुसुमलता पत्‍नी मुकेश को 4479 मत, पराजित मीना पत्‍नी धर्मेद्र को 4378 मत मिलें।

जमानिया द्वितीय से विजेता बसंत यादव पुत्र मुसाफिर यादव को 6673 मत, पराजित संगीता पत्‍नी रजनीश को 4521 मत मिलें। जमानियां तृतीय से विजेता प्रियंका यादव पत्‍नी हरेंद्र यादव को 6948 मत, पराजित मीरा पत्‍नी फौजदार को 5303 मत मिलें। जमानिया चतुर्थ से आकाश यादव पुत्र शिवकुमार को 5902 मत, पराजित रामचेला पुत्र नंदजी को 3610 मत मिलें। 


जमानियां पंचम से सुखारी पुत्र अनिरू को 3742 मत, पराजित इंद्रदेव राम पुत्र केशव को 3254 मत मिलें। रेवतीपुर प्रथम से विजेता शिवकुमारी पत्‍नी शिवशंकर को 6432 मत, पराजित अनामिका पत्‍नी दीपक को 4780 मत मिलें। रेवतीपुर द्वितीय से विजेता मनीष कुमार पांडेय पुत्र राधेश्‍याम पांडेय को 3705 मत, पराजित कुश सिंह पुत्र बब्‍बन सिंह को 3672 मत मिलें। रेवतीपुर तृतीय से विजेता पुष्‍पालता पत्‍नी दिनेश गुप्‍ता को 6060 मत, पराजित अरूण कुमार राय पुत्र स्‍व. दीनानाथ राय को 4581 मत मिलें। रेवतीपुर चतुर्थ से विजेता सुनंदा पत्‍नी आनंद को 6821 मत, पराजित नूर सब्‍बा पत्‍नी जियाउद्दीन को 2774 मत मिलें।


 
 '