Today Breaking News

ब्‍लाक प्रमुख चुनाव: सादात, मनिहारी व जखनियां ब्लाक में है जोड़तोड की राजनीति

गाजीपुर न्यूज़ टीम, गाजीपुर. जखनियां, सादात और मनिहारी ब्‍लाक में प्रमुख पद आरक्षित होने की वजह से अब ब्‍लाक प्रमुख पद की लड़ाई में बहुत रोमांच नही है क्‍योंकि निवर्तमान ब्‍लाक प्रमुख ही अपने समर्थित प्रत्‍याशी को गद्दी पर बैठाने के लिए जोड़-तोड़ की राजनीति कर रहे हैं। 

जखनियां, सादाता और मनिहारी ब्‍लाक पहले सामान्‍य के लिए आरक्षित थी जिसपर जखनियां में मसाला सिंह, मनिहारी में योगेंद्र सिंह और सादात में हकाड़ू सिंह ब्‍लाक प्रमुख के रुप में काबिज थे लेकिन इस बार आरक्षण में इन लोगों को सारा खेला उल्‍टा पड़ गया लेकिन इन्‍होने हार नही मानी और अपनी गोटी फिट करने के लिए अपने समर्थित दलित प्रत्‍याशी को मैदान में उतार दिया है और जोड़-तोड़ की राजनीति शुरु हो गयी है। सादात ब्‍लाक में कुल 107 बीडीसी हैं। ब्‍लाक प्रमुख पद के लड़ाई में उषा सोनकर, केवली देवी, मिताली चुनाव के लिए मैदान में उतर चुकीं हैं। जखनिंया में कुल 113 बीडीसी हैं। निवर्तमान ब्‍लाक प्रमुख मसाला सिंह अपने समर्थित प्रत्‍याशी को जिताने के लिए जोड़तोड़ कर रहे हैं। इसी तरह मनिहारी में भी योगेंद्र सिंह अपने समर्थित प्रत्‍याशी को जिताने के लिए चुनाव मैदान में उतर चुके हैं।

'